तीन महिलाओं ने दर्ज करायी दुष्कर्म की प्राथमिकी

हाजीपुर : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में महिलाओं ने अपने साथ हुए दुष्कर्म, मारपीट और छेड़खानी के मामले दर्ज कराये हैं. देसरी थाना के सहदेई बुजुर्ग सहायक थाने के अंतर्गत सहदेई बुजुर्ग गांव निवासी सुरेश राय की पत्नी रीता देवी ने कहा है कि वह 30 अप्रैल को बथान में पति की अनुपस्थिति में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:33 PM

हाजीपुर : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में महिलाओं ने अपने साथ हुए दुष्कर्म, मारपीट और छेड़खानी के मामले दर्ज कराये हैं. देसरी थाना के सहदेई बुजुर्ग सहायक थाने के अंतर्गत सहदेई बुजुर्ग गांव निवासी सुरेश राय की पत्नी रीता देवी ने कहा है कि वह 30 अप्रैल को बथान में पति की अनुपस्थिति में मवेशी को चारा खिला रही थी, तभी उसे नींद आ गयी.

वह वहां रखी खाट पर सो गयी, तभी पड़ोसी नीरज कुमार, रामराज राय, गोपाल राय, बबलू राय बथान में आये और दुष्कर्म का प्रयास करने लगे. दूसरी ओर राजापाकर थाने के जाफरपट्टी गांव में एक महिला शौच क्रिया से निवृत होकर घर लौट रही थी, तभी पड़ोस के चंद्रदीप साह ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगे. जब उसने शोर मचाया तो वह भाग गया.

इस मामले में विलास साह, चंद्रदीप साह समेत सात को आरोपित किया गया है. वहीं पातेपुर थाने के मालपुर गांव की मुकेश झा की पत्नी के साथ पड़ोस के ही यशवंत सिंह ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ दिनदहाड़े घर में घुस कर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. इस मामले में यशवंत सिंह समेत दो अज्ञात को आरोपित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version