छापेमारी में तीन गिरफ्तार
हाजीपुर : उत्पाद अधीक्षक रेणु कुमारी सिन्हा के निर्देश पर शुक्रवार को उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्र में देशी-विदेशी शराब के साथ बियर जब्त की. साथ ही अवैध शराब के धंधे में संलिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक निरंजन झा ने […]
हाजीपुर : उत्पाद अधीक्षक रेणु कुमारी सिन्हा के निर्देश पर शुक्रवार को उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्र में देशी-विदेशी शराब के साथ बियर जब्त की.
साथ ही अवैध शराब के धंधे में संलिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक निरंजन झा ने बताया कि महुआ थाना क्षेत्र के गरजौल पहाड़पुर गांव में छापेमारी कर विजय कुमार, धर्मेद्र कुमार व राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. इसका मुख्य सरगना राजीव कुमार फरार हो गया, जिसके खिलाफ विभाग ने प्राथमिकी दर्ज की है.
वहीं कन्हौली तथा सदर थाना क्षेत्र के पानापुर लंगा में भी छापेमारी की गयी. अवर निरीक्षक निरंजन झा ने बताया कि अवैध रूप से देशी- विदेशी शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए लगातार छापेमारी जारी रहेगी. छापेमारी दल में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक निरंजन झा, सहायक अवर निरीक्षक विजय कुमार राय, मिथिलेश वर्मा समेत सशस्त्र बल शामिल थे.