भगवानपुर : 12 सूत्री मांगों के समर्थन में वैशाली जिला नागरिक विकास परिषद ने दिया प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना. परिषद के अध्यक्ष केदार प्रसाद यादव की अध्यक्षता एवं उपाध्यक्ष मंजू सिंह के संचालन में संपन्न धरना सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने इंदिरा आवास योजना में व्याप्त अनियमितता की चर्चा करते हुए कहा कि कम अंक वालों को इंदिरा आवास नही दिया जा रहा है और पंचायत सेवक ,विकास मित्र एवं बिचौलिया पैसा लेकर दूसरे लोगों को इंदिरा आवास आवंटित किया जा रहा है
वक्ताओं ने विद्यालयों के भवन निर्माण के लिए बनाये जा रहे प्राक्कलन में भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि इस पर अविलंब रोक नही लगायी गयी तो समिति इसके खिलाफ सशक्त आंदोलन करेगी.
समिति की मांगों में इंदिरा आवास की सूची रद्द कर नये सिरे से सूची निर्माण , शिक्षा परियोजना में कार्यरत एस को बखास्त करने, विभिन्न पंचायतों में डीजल अनुदान बांटने, प्रखंड एवं अचंल कार्यालय को एक जगह बनाने प्रतिनियुक्त शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद्द करने, बिठौली गांव के जले ट्रांसफर्मर बदलने, कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि उपलब्ध कराने, बचे पंचायतों में राशन–केरोसिन कूपन बांटने की मांग शामिल है. धरना सभा में भाग लेनेवालों में अजरुन चौधरी, मनोज कुमार राय, आशा देवी, इंदू देवी , फुला देवी, सीता देवी, तेतरी देवी आदि लोग प्रमुख थे.