अपहरण कर बेचने के आरोप में जेल
हाजीपुर : औद्योगिक क्षेत्र थाना की पुलिस ने शिशु का अपहरण कर बेच देने के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ कर जेल भेज दिया. औद्योगिक क्षेत्र थाना के चकधनौती निवासी संतोष कुमार ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि कुछ दिन पहले उनके आवास पर एक 16-17 वर्षीय युवती आयी और कहा […]
हाजीपुर : औद्योगिक क्षेत्र थाना की पुलिस ने शिशु का अपहरण कर बेच देने के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ कर जेल भेज दिया. औद्योगिक क्षेत्र थाना के चकधनौती निवासी संतोष कुमार ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि कुछ दिन पहले उनके आवास पर एक 16-17 वर्षीय युवती आयी और कहा कि मेरा नाम रानी है
मैं एकदम अकेली हूं. आप अपने यहां रहने दीजिए. इसके बाद वह मेरे घर पर रहने लगी. मेरे 8 माह के पुत्र की देखभाल करने लगी. एक दिन अचानक वह मेरे पुत्र को लेकर गायब हो गयी. अनेक स्थानों पर खोजबीन की गयी लेकिन न बच्च मिला न युवती. इसके बाद मेरे मौसेरे भाई दिनेश पासवान आये और कहा कि आपके आयुष को सदर थाना के पानापुर लंगा निवासी बबिता देवी के यहां देखा है. खबर मिलते ही परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वहां गया तो देखा की वह मेरा ही पुत्र है. जब इस बारे में पूछताछ किया तो पता चला कि बबिता देवी की शादी 12 साल पहले हुई थी.
उसे कोई संतान नहीं है. उन्होंने कहा कि इस बच्चे को एक युवती से खरीदा है. बाद में प्रकाश कुमार नामक व्यक्ति बच्चे को लेकर घर आया. जहां से नागरिकों ने प्रकाश को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में रानी, प्रकाश कुमार और बबिता देवी को आरोपित किया गया है