हाजीपुर : बाबा साहब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के जांच दल द्वारा जिले के विभिन्न महाविद्यालयों को डिग्री की संबद्धता दिए जाने पर उठे बवाल को लेकर हुई निगरानी जांच में जिले के विशुन राय मेमोरियल एजुकेशनल एंड बेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित चार कॉलेजों को क्लीन चीट दे दिया है.
निगरानी विभाग द्वारा की गयी जांच में राजदेव राय डिग्री महाविद्यालय कीरतपुर राजाराम, भगवानपुर को सभी मानकों पर पूरा करते हुए पाया गया है 10 एकड़ 10 डीसमील जमीन में अवस्थित 15 वर्ग कक्ष सहित 32 कमरों में संचालित महाविद्यालय को कला, विज्ञान एवं वाणिज्य तीनों संकायों में संबद्धता के योग्य बताया गया है.
निगरानी ने सियावती लालमुनी कुलदीप डिग्री महाविद्यालय रसुलपुर पातेपुर, राजदेव राय लालमुनी डिग्री महाविद्यालय ,चेहराकलां एंव ठाकुर देवी राम चंद्र राजदेव बोआजी राय डिग्री कॉलेज सठिऔता लालगंज को भी सभी मानकों को पुरा करते हुए पाया है एवं तीनों संकायों में संबद्धता के योग्य बताया है.
निगरानी विभाग द्वारा न्यायालय में अपना प्रतिवेदन सोंपने के बाद जहां एक ओर इन महाविद्यालयों के प्रबंधन ने राहत की सांस ली है वही मान्यता के योग्य घोषित किए जाने से शैक्षिक क्षेत्र में हर्ष का माहौल कायम हो गया है और छात्रों के बीच फैली असमंजस की स्थिति समाप्त हो गयी है तथा इन महाविद्यालयों में डिग्री की पढ़ाई प्रारंभ हो गई है.
वहीं निगरानी जांच टीम ने जयमुरत राय कॉलेज पातेपुर के संबंधन पर रोक लगाने की अनुशंसा की है. जिससे इस कॉलेज के छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया हैं.