मंत्री के खिलाफ फूटा गुस्सा
* दुर्व्यवहार के विरोध में आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका–सहायिका बिदुपुर : प्रखंड की सभी आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पर्यवेक्षिका एवं सीडीपीओ ने समाज एवं कल्याण मंत्री परवीन अमानुल्लाह के खिलाफ विगुल फूंका. इस लोगों ने सर्वप्रथम प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में एकजुट होकर बैठक की एवं आगे की रणनीति तैयार कर मंत्री परवीन अमानुल्लाह एवं […]
* दुर्व्यवहार के विरोध में आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका–सहायिका
बिदुपुर : प्रखंड की सभी आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पर्यवेक्षिका एवं सीडीपीओ ने समाज एवं कल्याण मंत्री परवीन अमानुल्लाह के खिलाफ विगुल फूंका. इस लोगों ने सर्वप्रथम प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में एकजुट होकर बैठक की एवं आगे की रणनीति तैयार कर मंत्री परवीन अमानुल्लाह एवं उनके पीए किशोर कुमार और अंगरक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाना परिसर पहुंची.
इस आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं पर्यवेक्षिका समेत सीडीपीओ द्वारा सरकार विरोधी नारा लगाते देख थानाध्यक्ष एवं थाने में पदस्थापित कर्मचारी मौके की नजाकत को देखते हुए पिछले दरवाजे से भाग निकले. प्राथमिकी के लिए आयी इन महिलाओं ने थाना परिसर खाली देख आक्रोशित हो गयी और लगभग चार घंटों तक थाना का घेराव कर प्रशासन विरोधी नारे लगाये. घेराव करने के दौरान उक्त महिलाओं ने जमकर बवाल काटा.
काफी हो हंगामा होने के बाद सहमे थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार थाना परिसर पहुंच कर बाल विकास पदाधिकारी कविता कुमारी द्वारा दिये आवेदन को लेकर जांच करने का आश्वासन देते हुए आवेदन लिया. आवेदन में मंत्री परवीन अमानुल्लाह एवं एनके पीए और अंगरक्षक के खिलाफ जान मारने की नीयत से हमला करने, मारपीट करने एवं गाली गालौज करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग सीडीपीओ कविता कुमार द्वारा की गयी है. वहीं, केंद्र संख्या 63,64,53,121,123,124,एवं 127 की सेविका सहायिका द्वारा प्राथमिकी के लिए आवेदन देने पर थानाप्रभारी थाना छोड़ कर भाग खड़े हुए.
इसपर गुस्सायी सेविका–सहायिका प्रखंड विकास पदाधिकारी गंगा सागर सिंह से मिल कर एक ज्ञापन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. विदित हो कि मंत्री एवं उनके पीए और अंगरक्षक द्वारा 17 जुलाई को औचक निरीक्षण के दौरान केंद्र संख्या 121 पर गाली–गलौज, धक्का–मुक्की एवं अभद्र व्यवहार किया गया था.