11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फॉर्म नहीं भरे जाने पर छात्रों ने किया हंगामा

राजापाकर : भलुई कॉलेज में फॉर्म नहीं भरे जाने के कारण छात्रों में गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित छात्रों ने भलुई कॉलेज में बेंच और डेस्क को जला डाला. घटना राजापाकर थाना क्षेत्र की भलुई पंचायत स्थित संत कबीर महंत रवींद्र दास ब्रह्म चारी महाविद्यालय, भलुई की है. विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार 03 जनवरी से […]

राजापाकर : भलुई कॉलेज में फॉर्म नहीं भरे जाने के कारण छात्रों में गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित छात्रों ने भलुई कॉलेज में बेंच और डेस्क को जला डाला. घटना राजापाकर थाना क्षेत्र की भलुई पंचायत स्थित संत कबीर महंत रवींद्र दास ब्रह्म चारी महाविद्यालय, भलुई की है.
विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार 03 जनवरी से 10 जनवरी तक फॉर्म भरा जाना है , लेकिन सोमवार पांच जनवरी तक कॉलेज परिसर में कोई कर्मी नहीं देख कर छात्र-छात्र आक्रोशित हो गये और विद्यालय की बेंच .कुरसी में आगलगा कर चलते बने. ज्ञात हो कॉलेज में विगत कई माह से प्रबंधन एवं शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों में विवाद चल रहा है.
यदि समयानुसार फॉर्म नहीं भरा जाता है, तो छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक जायेगा .लेकिन, लेकिन इस मामले को प्रबंधन कमेटी गंभीरता से नहीं ले रहा. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव की कीमती जमीन महंत रवींद्र दास के कहने पर लोगों ने कॉलेज बनाने के लिए दे दी कि लालच में नौकरी मिलेगी. महंत जी ने इस कॉलेज को एक ट्रस्ट का रूप दे दिया है.
कॉलेज के कर्मी वीरेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, अरोध राय, नरेश रजक, अशोक कुमार आदि ने बताया कि विगत कई माह से कॉलेज के प्राचार्य सहित कई शिक्षक नहीं आते हैं. जिससे छात्र फॉर्म भरने आते हैं और वापस हो जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें