साजिश कर की गयी कोमल किशोर की हत्या
हाजीपुर : जदयू के प्रदेश महासचिव विजय कुमार सहनी के पुत्र कोमल किशोर की सड़क दुर्घटना में मौत पर कई सवाल खड़े हो गये हैं. जिला जदयू नेताओं ने इसे हत्या की साजिश का परिणाम बताया है. मालूम हो कि पिछले दिनों भगवानपुर थाने के इमादपुर गांव के पास श्री सहनी के पुत्र की लाश […]
हाजीपुर : जदयू के प्रदेश महासचिव विजय कुमार सहनी के पुत्र कोमल किशोर की सड़क दुर्घटना में मौत पर कई सवाल खड़े हो गये हैं. जिला जदयू नेताओं ने इसे हत्या की साजिश का परिणाम बताया है.
मालूम हो कि पिछले दिनों भगवानपुर थाने के इमादपुर गांव के पास श्री सहनी के पुत्र की लाश और उसकी बाइक बरामद हुई थी.
नेताओं का कहना है कि साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया है. पार्टी का प्रतिनिधिमंडल एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी एवं एसडीपीओ पंकज कुमार रावत से मिला और घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में श्री सहनी के साथ जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश कुशवाहा उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता प्रो रामानंद गुप्ता, रवींद्र कुमार सिन्हा, अशर्फी सिंह कुशवाहा एवं नगर अध्यक्ष अभय शामिल थे. प्रदेश महासचिव द्वारा सौंपे गये पत्र में भगवानपुर थाना कांड संख्या 285/14 को धारा 302 में परिवर्तित करने का अनुरोध किया गया है.
श्री सहनी ने अधिकारियों को बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद जब मैं भगवानपुर थानाध्यक्ष के साथ घटनास्थल पर पहुंचा. वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटनास्थल से लगभग डेढ़ सौ फुट उत्तर-पूरब सड़क के नीचे कोमल किशोर मिले थे. सड़क पर ट्रक के नीचे उसकी बाइक फंसी हुई थी.