बम की खबर से मचा हड़कंप
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव में सोमवार की अहले सुबह दो जिंदा बम मिलने की खबर से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने बम होने की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सदर थाना क्षेत्र की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर बम को कब्जे में लिया. पुलिस ने बम […]
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव में सोमवार की अहले सुबह दो जिंदा बम मिलने की खबर से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने बम होने की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सदर थाना क्षेत्र की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर बम को कब्जे में लिया.
पुलिस ने बम को निष्क्रिय करने के लिए सदर थाने लायी और पानी में उसे डाल दिया, लेकिन पानी की बाल्टी में बम रखते ही पूरी तरह से गल गया. बाद में यह साबित हुआ कि बम नकली था एवं इलाके में दहशत फैलाने के उद्देश्य से रखा गया था. सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि बम होने की अफवाह को गांव से ही किसी शरारती तत्वों ने फैलाया था.
उन्होंने बताया कि बम नकली था. उनका कहना था कि बम नकली था एवं दहशत फैलाने के लिए यह अफवाह फैलाया गया था. सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि बम का अफवाह फैलानेवाले शरारती तत्वों को पुलिस खोज रही है.
-fami,�ag0 ����cii-font-family:Mangal;mso-hansi-font-family: "4C Gandhi";mso-no-proof:no’> था. एसपी ने हत्या में नक्सलियों का हाथ होने से इनकार किया है.