मिड डे मील खाने से इनकार

आक्रोशित भिभावकों ने किया जम कर हंगामा महुआ/पटेढ़ी बेलसर : प्रखंड के कई विद्यालयों के बच्चों ने मिड डे मील खाने से इनकार कर दिया. अनेक विद्यालयों में अभिभावकों ने भोजन को वापस करा दिया. जानकारी के अनुसार, हसनपुर ओस्ती पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय में दोपहर में जैसे ही भोजन लेकर गाड़ी आयी, कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2013 2:55 AM

आक्रोशित भिभावकों ने किया जम कर हंगामा

महुआ/पटेढ़ी बेलसर : प्रखंड के कई विद्यालयों के बच्चों ने मिड डे मील खाने से इनकार कर दिया. अनेक विद्यालयों में अभिभावकों ने भोजन को वापस करा दिया. जानकारी के अनुसार, हसनपुर ओस्ती पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय में दोपहर में जैसे ही भोजन लेकर गाड़ी आयी, कई अभिभावक वहां पर पहुंच गये और उसे घेर लिया.

इसके बाद वापस ले जाने की मांग पर अड़ गये. जब विद्यालय के प्रधान अरविंद सिंह ने पहले स्वयं भोजन करने और उसके बाद बच्चों को देने की बात कही तो अभिभावक हंगामा करने लगे. इसके बाद भोजन को वापस कर दिया गया. इसी पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, पासवान टोला से भी ग्रामीणों ने मिड डे मील को वापस कर दिया.

दूसरी ओर मिरजानगर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मिरजानगर मोकरी से भी बच्चों तथा अभिभावकों ने भोजन के वाहन को वापस करा दिया. सभी ने कहा कि अब वे भोजन नहीं करने देंगे. पटेढ़ी बेलसर संवाददाता के अनुसार, सारण के मशरक कांड से प्रखंड के कई विद्यालयों में छात्रों ने मध्याह्न् भोजन खाने से इनकार कर दिया. बच्चों ने जब खाने से इनकार कर दिया तो खाना को फेंक दिया गया.

जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय, बेलसर हाट और करनेजी में मिड डे मील सप्लाइ करने वाली एजेंसी की गाड़ी जैसे ही भोजन लेकर आयी तो उसे देखते ही बच्चे आक्रोशित हो उठे. शिक्षकों ने भी बच्चों को पहले तो समझाया कि वे खाना खाये. लेकिन बच्चों की जिद के आगे उन लोगों की एक चली.

इसके बाद पटेढ़ विद्यालय में बाल संसद तथा मीना मंच की छात्राओं ने वाहन को घेर लिया और हंगामा करना शुरू कर दिया. इस कारण खाना लेकर आये वाहन बिना खाना उतारे लौट गयी. मध्य विद्यालय, बेदौलिया में अभिभावकों ने बच्चों को खाना खाने से रोक दिया. कुछ विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों ने पहले स्वयं भोजन को चखा, तब उसे छात्रों को दिया गया.

Next Article

Exit mobile version