पातेपुर : पातेपुर थाने के प्रखंड मुख्यालय बाजार में सशस्त्र अपराधियों ने सोमवार को एक कपड़ा व्यवसायी से ढाई लाख रुपये लूट कर फ रार हो गये. जानकारी के अनुसार प्रखंड मुख्यालय बाजार के शिव वस्त्रलय नामक दुकान से शिवलाल साह के पुत्र पंकज बिक्री के दो लाख, 71 हजार रुपये लेकर सेंट्रल बैंक की शाखा में जमा करने जा रहे थे.
जैसे ही वह प्रखंड मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर पहुंचे, एक मोटरसाइकिल पर तीन सशस्त्र अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक करके रोक दिया और झोले में रखे पैसे को छीन कर फरार हो गये. घटना के बाद आक्रोशित व्यवसायियों ने बजार को बंद करा दिया.
सूचना मिलते ही एसपी सुरेश चौधरी और महुआ के डीएसपी प्रतीश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की छानबीन कर व्यवसायियों को समझा–बुझा कर बाजार को खुलवाया. व्यवसायियों ने सुरक्षा की मांग भी की. पुलिस ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.