भूमि विवाद में अधेड़ की हत्या
हाजीपुर : गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 17 पर संदिग्ध हालत में एक अधेड़ का शव मिला. मृतक की पहचान राजू रमण के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. प्रथम दृष्टया पुलिस ने वाहन दुर्घटना में मौत बतायी. लेकिन, मृतक […]
हाजीपुर : गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 17 पर संदिग्ध हालत में एक अधेड़ का शव मिला. मृतक की पहचान राजू रमण के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. प्रथम दृष्टया पुलिस ने वाहन दुर्घटना में मौत बतायी.
लेकिन, मृतक के परिजनों ने वाहन दुर्घटना में मौत की बात को मानने से इनकार कर दी. मृतक की पत्नी सरिता कुमारी के बयान पर दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें भूमि विवाद में राजू की हत्या करने का आरोप लगाया गया है.
राजू रमण मूल रूप से महनार का रहने वाला था. वह कई वर्षो से जढुआ स्थित अपने ससुराल में रहता था. बताया गया है कि ससुराल की संपत्ति को लेकर विवाद था. गंगा ब्रिज थानाध्यक्ष मो. सरफराज अहमद ने बताया कि राजु रमण एवं तेरसिया के विश्व नाथ भगत एक बाइक से पटना जा रहे थे. इसी दौरान पुल पर राजू की लाश मिली और विश्वनाथ जख्मी पाया गया.
जख्मी को पटना पीएमसीएच भेजा गया तथा मृतक के शव को सदर अस्पताल लाया गया. दुर्घटना की बात पर मृतक के परिजन भड़क गये. सेतु को जाम करने चले गये. मगर पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझाया और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.उसके बाद उग्र लोग शांत हुए और सड़क जाम नहीं की. उधर, पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.अनुसंधान के बाद ही खुलासा होगा कि हत्या या फिर दुर्घटना में मौत हुई है.