आंदोलन करनेवाले चार उम्मीदवार अनुसेवियों को काम से हटाया
हाजीपुर : प्रदर्शनकारी उम्मीदवार अनुसेवियों पर दमनात्मक कार्रवाई प्रारंभ होने से प्रशासन के विरुद्ध उनका आक्रोश बढ़ गया है. इसके कभी भी आंदोलन क ा रूप लेने की आशंका जतायी जा रही है. गत छह जनवरी को दर्जनों उम्मीदवारों अनुसेवियों ने उम्मीदवार अनुसेवी संघर्ष समिति के बैनर तले पटना उच्च न्यायालय के न्यायादेश के आलोक […]
हाजीपुर : प्रदर्शनकारी उम्मीदवार अनुसेवियों पर दमनात्मक कार्रवाई प्रारंभ होने से प्रशासन के विरुद्ध उनका आक्रोश बढ़ गया है. इसके कभी भी आंदोलन क ा रूप लेने की आशंका जतायी जा रही है.
गत छह जनवरी को दर्जनों उम्मीदवारों अनुसेवियों ने उम्मीदवार अनुसेवी संघर्ष समिति के बैनर तले पटना उच्च न्यायालय के न्यायादेश के आलोक में वर्ष 2003 के पैनल के आधार पर चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के पद पर स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया था.
प्रदर्शन में शामिल कई उम्मीदवार वर्तमान में राम अशीष चौक स्थित बस पड़ाव एवं डाक वितरण कार्य में लगाये गये हैं. प्रदर्शन के तत्काल बाद जिला प्रशासन ने इस पड़ाव से दो एवं डाक वितरण कार्य से दो कुल चार उम्मीदवार अनुसेवियों को कार्य से हटा दिया है. संघर्ष समिति का आरोप है कि बगैर किसी लिखित आदेश के चार लोगों को काम से हटाया गया है जबकि अब तक उन्हें कार्य से हटाने या रखे जाने का आदेश जिला नजारत प्रशाखा से जारी होता था.
जिला प्रशासन के नकारात्मक एवं दमनात्मक कार्रवाई पर उम्मीदवार अनुसेवियों में प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश बढ़ गया है. इस संबंध में समिति के नेता गजेंद्र झा एवं रूपेश कुमार सिंह ने बताया कि 12 जनवरी को आयोजित समिति के सामान्य परिषद की बैठक में आंदोलन पर विचार-विमर्शकर निर्णय लिया जायेगा.