राशि निकली, पर नहीं हुई सड़क की मरम्मत
हाजीपुर/देसरी : देसरी प्रखंड जफराबाद पंचायत स्थित खोकसा गांव की एकमात्र सड़क पूरी तरह जजर्र हो चुकी है. इतना ही नहीं, अब तो यह अपना अस्तित्व खो रही है. वर्षो से इस सड़क के जजर्र होने के कारण लोग परेशान है. हैरानी की बात यह है कि इस सड़क के जीर्णोद्धार के लिए वर्षो पूर्व […]
हाजीपुर/देसरी : देसरी प्रखंड जफराबाद पंचायत स्थित खोकसा गांव की एकमात्र सड़क पूरी तरह जजर्र हो चुकी है. इतना ही नहीं, अब तो यह अपना अस्तित्व खो रही है. वर्षो से इस सड़क के जजर्र होने के कारण लोग परेशान है.
हैरानी की बात यह है कि इस सड़क के जीर्णोद्धार के लिए वर्षो पूर्व पैसे की निकासी भी हुई, लेकिन इसे अब तक नहीं बनाया गया. मालूम हो कि वर्ष 2009 में बीआरजीएफ योजना से इस सड़क को बनाना था. कार्य प्रारंभ करने के लिए एक लाख 10 रुपये की निकासी भी की गयी, लेकिन पांच वर्ष बाद भी इसे पूरा नहीं किया गया. यह योजना पांच लाख 60 हजार रुपये की थी.
चूंकि एक योजना से इसके निर्णय के लिए राशि की निकासी हो चुकी हैं, ऐसे में किसी अन्य योजना से इसका निर्माण नहीं किया जा सकता. इस सड़क के बगल से जमीन मालिकों द्वारा मिट्टी कटवा देने के कारण इसकी स्थिति और भी खराब हो गयी है. कई जगहों पर गड्ढे बन गये हैं. सड़क के बगल में इतनी बड़ी खाई है कि लोग डर से अब यहां से जाना तक बंद कर दिया है.
अस्पताल, स्कूल,बाजार, कॉलेज, बैंक, स्टेशन आदि जगहों पर जाने का एकमात्र रास्ता अब पूरी तरह बंद होने के कगार पर है. चार पहिया वाहनों का आना जाना तो महीनों पूर्व इस मार्ग से बंद हो चुका है बस कुछ ही दिनों में पूरी तरह अवरुद्ध हो जायेगा. सड़क के बगल में बड़ा गड्ढा होने के वजह से सड़क ढह कर उसी में गिर रहा है. इस सड़क में देरी को लेकर संवेदक पर सर्टिफिकेट केस दर्ज किया जा चुका है.