मंडल कारा से 15 मोबाइल बरामद

हाजीपुर : पुलिस ने अनेक मामलों का उद्भेदन कर चार अपराधियों को धर दबोचा. इसके साथ ही मंडल कारा में छापामारी के दौरान सिम के साथ 15 मोबाइल, चाजर्र, बैटरी बरामद करने में सफलता पायी. प्रेसवार्ता में एसपी सुरेश कुमार चौधरी ने कहा कि लालगंज और बिलट चौक से गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर मंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2013 1:16 AM

हाजीपुर : पुलिस ने अनेक मामलों का उद्भेदन कर चार अपराधियों को धर दबोचा. इसके साथ ही मंडल कारा में छापामारी के दौरान सिम के साथ 15 मोबाइल, चाजर्र, बैटरी बरामद करने में सफलता पायी. प्रेसवार्ता में एसपी सुरेश कुमार चौधरी ने कहा कि लालगंज और बिलट चौक से गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर मंडल कारा में छापेमारी की गयी.

छापेमारी का नेतृत्व जिलाधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव और एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी कर रहे थे. इस दौरान लगभग सौ आरक्षियों ने पूरे मंडल कारा को घेरे रखा था. साढ़े 12 बजे से शुरू हुई छापेमारी तीन बजे तक चली. एसपी ने कहा कि जेल में बंद प्रेम सिंह, रंजीत सहनी, पप्पू सहनी, रंधीर कुमार, मुहाफिज, दिनेश महतो, गणोश राय, पंकज ठाकुर, जुगनु ठाकुर के पास से मोबाइल मिला.

इस संबंध में 13 कैदियों पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उन्होंने कहा कि इस बात की जांच की जायेगी कि आखिर कैसे जेल में मोबाइल पहुंचा. जेल में बंद अपराधी इसी मोबाइल से अपना नेटवर्क चलाते थे.

एसपी श्री चौधरी ने कहा कि बिदुपुर क्षेत्र से भी दो अपराधियों को पकड़ा गया है, जिनमें से एक रजनीश कुमार और दूसरा सूरज कुमार सहनी लालगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पकड़े गये चारों अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. जल्द ही पुलिस अनेक मामलों का उद्भेदन करेगी.

* 13 कैदियों पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज

* बिलट चौक से गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर हुई मंडल कारा में छापेमारी

Next Article

Exit mobile version