बिदुपुर : हाजीपुर–महनार मुख्य मार्ग पर विलट चौक के पास पेट्रोल पंप लूट की योजना बनाते दो अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि दो अन्य भाग गये. गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से तीन पिस्टल, एक कट्टा, 17 कारतूस, एक पल्सर बाइक और मोबाइल बरामद किये गये हैं.
जानकारी के अनुसार, अपराधी दो बाइकों से आये, तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अपराधी पंप को लूटने जा रहे हैं. इसके पुलिस ने अपना जाल बिछाया, जिसमें दो पकड़े गये. पकड़े गये अपराधियों में बिदुपुर डीह गांव का गुड्डू कुमार और लालगंज थाने के लालगंज गांव का सूरज सहनी है. इन दोनों के पास से 7.65 बोर की तीन विदेशी पिस्टल, एक कट्टा और उसका एक कारतूस, एक पल्सर बाइक तथा मोबाइल बरामद किये गये हैं.
छापेमारी का नेतृत्व डीएसपी पंकज रावत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिदुपुर प्रखंड के सांईं दरबार पेट्रोलियम से 29 जून को डेढ़ लाख रुपये की लूट में भी इनकी संलिप्तता थी. इस संबंध में थाना कांड संख्या 199/13 दर्ज किया गया है. छापेमारी में सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, बिदुपुर के अवर निरीक्षक नवीन कुमार, निर्भय कुमार, महनार के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार शामिल थे. अवर निरीक्षक नवीन कुमार ने कहा कि पूछताछ के लिए अपराधियों को चांदपुरा ओपी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.
तीन विदेशी पिस्टल, कट्टा, 17 कारतूस, एक पल्सर बाइक व मोबाइल बरामद
* पेट्रोल पंप को लूटने की बना रहे थे योजना
* दो फरार
* 29 जून को बिदुपुर में पेट्रोल पंप से डेढ़ लाख की लूट में थे शामिल