14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंपोचालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग

हाजीपुर : हाजीपुर से पटना के बीच चलनेवाले टेंपो के चालकों की मनमानी से यात्राी परेशान हैं. खास कर सुबह और रात्रि के समय यात्राियों के साथ टेंपो चालकों का सलूक रंगदारों जैसा होता है. तब ये टेंपोचालक यात्राियों की भीड़ का नाजायज फायदा उठाना शुरू करते हैं और मनमाने तरीके से किराया वसूलते हैं. […]

हाजीपुर : हाजीपुर से पटना के बीच चलनेवाले टेंपो के चालकों की मनमानी से यात्राी परेशान हैं. खास कर सुबह और रात्रि के समय यात्राियों के साथ टेंपो चालकों का सलूक रंगदारों जैसा होता है.
तब ये टेंपोचालक यात्राियों की भीड़ का नाजायज फायदा उठाना शुरू करते हैं और मनमाने तरीके से किराया वसूलते हैं. वाजिब भाड़े को लेकर जो यात्राी सवाल करते हैं, उनके साथ र्दुव्‍यवहार किया जाता है. नाजायज भाड़ा वसूली का विरोध करने पर यात्राियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की जाती है.
दूर-दराज के यात्री अपने साथ हुई घटना की शिकायत भी नहीं कर पाते. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की नगर इकाई ने इस समस्या के विरुद्ध आवाज उठायी हैं. रालोसपा के नगर अध्यक्ष आशुतोष कुमार उर्फ लड्डू की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें इस मुद्दे पर चर्चा की गयी. बैठक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से उचित कार्रवाई करने की मांग की गयी. पार्टी नेताओं ने सभी टेंपो में किराये की दर तालिका चिपकानेएवं निर्धारित किराया से ज्यादा मांगने वाले टेंपोचालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
स्टेशन परिसर के टेंपो स्टैंड में पुलिस की तैनाती की आवश्यकता जतायी गयी ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. यात्रियों के साथ टेंपोचालकों की जबरदस्ती की शिकायतें लगातार मिलती रही हैं. हाजीपुर से पटना के लिए 25 रुपये किराये की जगह 40 से सौ रुपये तक वसूले जाते हैं.
बैठक में युवा रालोसपा के प्रदेश महासचिव वरुण पासवान, सत्य प्रकाश वर्मा, मंजय कुशवाहा, मनोहर लाल दास, बबलू कुमार, रवि राज, राज कुमार तांती, अजय दास, दीपक कुमार, राजेश कुमार, विनोद कुमार, संजय प्रसाद, अमरेंद्र कुमार यादव, दिलीप कनौजिया, देवेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें