महनार रोड : विद्यालयों के दो शिक्षक मध्याह्न् भोजन चख कर गुणवत्ता की जांच करेंगे. इसके बाद बच्चे उसे खायेंगे. साथ ही मिड डे मील की गुणवत्ता की पूरी जिम्मेवारी प्रभारी मिड डे मील और प्रधानाध्यापकों की होगी.प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस संबंध में सभी प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी कर दिया गया है.
जिसमें लिखा है कि वे सामग्रियों की खरीद सही दुकान और पक्की रसीद पर ही करें. भोजन की तैयारी भी पूरी तरह साफ–सफाई से करायें. इस भोजन की तैयारी भी दो शिक्षकों की निगरानी में होगी.
हर विद्यालय में एक मिड डे मील पंजी होगी. जिसमें यह दर्ज होगा कि किन शिक्षकों ने भोजन अपनी देखरेख में करायी और उसे चखा की नहीं. वे शिक्षक पंजी पर अपने हस्ताक्षर भी बनायेंगे. जिस भी विद्यालय में इसका उल्लंघन होता पाया जायेगा वहां पर कार्रवाई की जायेगी.