* 14 डिसमिल जमीन को लेकर दिया घटना को अंजाम
बिदुपुर : बिदुपुर थाने के चकठकुर्सी कुसियारी गांव में भूमि विवाद में एक 32 वर्षीया महिला की पीट–पीट कर हत्या कर दी गयी एवं साक्ष्य छुपाने की नीयत से शरीर पर तेजाब छिड़क कर शव को खेत में फेंक दिया गया.
घटना की सूचना पाते ही बिदुपुर पुलिस‘ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा. घटना की सूचना जंगल में लगी आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गयी. बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण जुट गये. अवर निरीक्षक विनोद कुमार एवं नागेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव को देखने से प्रतीत होता है कि तीन दिन पूर्व हत्या की गयी है.
अवर निरीक्षक श्री कुमार ने बताया कि मात्र साढ़े 14 डिसमिल जमीन के लिए अपने ही सास ,भैंसुर एवं गोतनी द्वारा महिला की पीट–पीट कर हत्या कर दी गयी. उन्होंने बताया कि मृतका सविता देवी की सास उर्मिला देवी द्वारा बड़े लड़के अवधेश कुमार राय को 29 डिसमिल जमीन की एक वर्ष पूर्व रजिस्टरी कर दी गयी थी.
जमीन को लेकर मृतका सविता देवी एवं उनके पति मिथिलेश राय द्वारा मुखिया एवं सरपंच की मौजूदगी में पंचायत लगा कर हिस्से की जमीन की मांग की थी. अंत में उक्त महिला की पीट–पीट कर हत्या कर दी गयी. इस संबंध में मृतका के पिता कुत्तुबपुर खालसा निवासी रासदेव राय द्वारा अवधेश कुमार राय, उर्मिला देवी , सुधा देवी, उमेश राय एवं पप्पू राय के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.