हाजीपुर : स्थानीय बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम में 29 जुलाई को आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान को लेकर जिले के शैक्षणिक जगत में उत्साह का वातावरण है. समारोह में सम्मान पानेवाले मेधावी छात्र–छात्राओं के बीच आयोजन को लेकर कौतूहल बना हुआ है. सभी इसके लिए 29 जुलाई की तिथि का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
मालूम हो कि प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में जिले भर के करीब एक हजार प्रतिभावान छात्र–छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए जिले भर के सभी सरकारी गैर सरकारी हाइस्कूलों, उच्च माध्यमिक विद्यालयों, इंटर और डिग्री कॉलेजों और सीबीएसइ स्कूलों से उनके संस्थान के टॉप थ्री स्टूडेंट की सूची संकलित करायी गयी है.
प्रत्येक संस्थान से मैट्रिक की परीक्षा में सफल टॉप थ्री स्टूडेंट, बारहवीं व इंटर के तीनों संकाय कला, विज्ञान और वाणिज्य से तीन–तीन स्टूडेंट तथा सीबीएसइ बोर्ड से दसवीं और बारहवीं कक्षा में 10 सीजीपीए अंक प्राप्त करनेवाले सभी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र और मेडल से सम्मानित किया जायेगा. समारोह के आयोजन में वरीय लोजपा नेता और स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी राजदेव राय मुख्य प्रायोजक की भूमिका निभा रहे हैं.
वहीं वरीय राजद नेता एवं उद्योगपति इ रवींद्र कुमार सिंह सह प्रायोजक के साथ संतपाल हाइस्कूल, बागमली हाजीपुर, सूरज देवी मेमोरियल स्कूल बागमली हाजीपुर, पशुपतिनाथ मेमोरियल रिसर्च हॉस्पिटल एसडीओ रोड, हाजीपुर, आदर्श इमरजेंसी एंड ट्रामा हॉस्पिटल मड़ई चौक हाजीपुर ,वैशाली औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ,किराना हाट चौक सराय तथा सागर गार्मेट्स राजेंद्र चौक हाजीपुर प्रायोजक की भूमिका निभा रहे हैं.
प्रभात खबर के ब्यूरो प्रभारी चंद्रभूषण सिंह शशि ने जिले के स्कूल–कॉलेज प्रधानों से शेष बची सूची को शुक्रवार तक निश्चित रूप से हाजीपुर कार्यालय में जमा करा देने का अनुरोध किया है. इस संबंध में किसी तरह की जानकारी के लिए 9431057376 और 9771405791 मोबाइल पर संपर्क किया जा सकता है.