चपरासी से डेढ़ लाख लूटे
* तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज में अपराधियों ने रिवाल्वर की नोक पर जमुनी लाल कॉलेज के चपरासी से एक लाख 52 हजार रुपये लूट लिये और फरार हो गये. यह घटना तब घटी जब कॉलेज का चपरासी राम सूरज राय कॉलेज का पैसा लेकर उसे […]
* तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज में अपराधियों ने रिवाल्वर की नोक पर जमुनी लाल कॉलेज के चपरासी से एक लाख 52 हजार रुपये लूट लिये और फरार हो गये. यह घटना तब घटी जब कॉलेज का चपरासी राम सूरज राय कॉलेज का पैसा लेकर उसे नगर के ही इलाहाबाद बैंक की मुख्य शाखा में जमा करने जा रहा था.
जैसे ही वह कॉलेज से हथसारगंज मुहल्ले के पास पहुंचा, अपराधियों ने उसे रोका और पैसा वाले बैग को छीन कर फरार हो गये. बैग में एक लाख पांच हजार रुपये का एक चेक भी था. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी अंजानपीर की ओर भाग निकले. जिनकी संख्या प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन थी, जो एक ही बाइक पर सवार थे.
घटना की सूचना मिलते ही नगर और सदर थाने की पुलिस ने तुरंत शहर की नाकेबंदी कर दी, लेकिन अपराधी तत्काल पक ड़े नहीं जा सके. बाद में पुलिस ने इस मामले में कॉलेज कर्मियों से पूछताछ भी की.
पुलिस ने कॉलेज कर्मियों की भूमिका को संदिग्ध बताया है. उसने कॉलेज के कुछ कर्मियों के मोबाइल को अपनी जांच में रखा है. दूसरी ओर शिक्षकेतर कर्मचारियों ने कहा कि पिछले 10 साल से राम सूरज राय ही कॉलेज का पैसा जमा करने जाते थे. पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने कहा कि अपराधी 24 घंटे के अंदर पकड़ लिये जायेंगे.