आर्थिक तंगी झेल रहे शिक्षक
हाजीपुर : अवध बिहारी जय प्रकाश बालिका उच्च विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिका वेतन नहीं मिलने के कारण आर्थिक तंगी की स्थिति ङोल रहे हैं. नगर के मीनापुर स्थित यह विद्यालय वित्त रहित शिक्षा संस्थान है. जिसकी स्थापना 1979 को हुई थी. सरकार ने स्थापना की अनुमति 1981 में दी. 36 वर्ष से विद्यालय निर्बाध […]
हाजीपुर : अवध बिहारी जय प्रकाश बालिका उच्च विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिका वेतन नहीं मिलने के कारण आर्थिक तंगी की स्थिति ङोल रहे हैं. नगर के मीनापुर स्थित यह विद्यालय वित्त रहित शिक्षा संस्थान है.
जिसकी स्थापना 1979 को हुई थी. सरकार ने स्थापना की अनुमति 1981 में दी. 36 वर्ष से विद्यालय निर्बाध रूप से संचालित हो रहा है. विद्यालय को अनुदानित विद्यालय की श्रेणी में रखा गया है. विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मियों का कहना है कि समय से अनुदान की राशि मिल जाती, तो परिवार का भरण -पोषण हो पाता. साथ ही विद्यालय की स्थिति भी मजबूत हो जाती.
पैसे के अभाव में विद्यालय की स्थिति जजर्र हो रही है. समय के साथ छात्राओं की संख्या निरंतर बढ़ रही है. प्रयोगशाला और पुस्तकालय की व्यवस्था चाहते हुए भी नहीं हो रहा है. पांच साल से अनुदान की राशि नहीं मिली है.
क्या कहती हैं प्राचार्या
शिक्षक भूखे रह कर भी प्रतिदिन शिक्षा दान कर रहे हैं. इलाके में छात्राओं के लिए एकमात्र विद्यालय है. परीक्षा शुल्क एवं विकास शुल्क पर किसी तरह संचालित हो रहा है. समय पर अनुदान की राशि मिले, तो विद्यालय के साथ शिक्षकों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी.
रंजना सिन्हा, प्रधानाचार्य