विशेष छापेमारी अभियान में पकड़े गये 284 बेटिकट यात्री
हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों व रेल गुमटियों पर मंगलवार को हुई छापेमारी से बिना टिकट यात्र करनेवाले यात्रियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान कुल 284 यात्री बिना टिकट यात्र करते पकड़े गये. सहायक वाणिज्य प्रबंधक टिकट जांच सोनपुर डीके भारती ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक राजेश तिवारी के विशेष […]
हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों व रेल गुमटियों पर मंगलवार को हुई छापेमारी से बिना टिकट यात्र करनेवाले यात्रियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान कुल 284 यात्री बिना टिकट यात्र करते पकड़े गये.
सहायक वाणिज्य प्रबंधक टिकट जांच सोनपुर डीके भारती ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक राजेश तिवारी के विशेष निर्देश पर यह जांच अभियान चलाया गया. वहीं वरीय वाणिज्य प्रबंधक दिलीप कुमार ने जांच में मार्ग दर्शन दिया. हाजीपुर स्टेशन, सोनपुर व 54 ए स्पेशल रेल गुमटी सहित अन्य जगहों पर विशेष धावा दल ने बस से रेड की.
यात्रियों से किराया व जुर्माना के रूप में 33 हजार 280 रुपये वसूले गये. वहीं बिना बुक किये सामान ले जा रहे 65 यात्रियों से भाड़े के रूप में 3340 रुपये वसूले गये. वहीं 54 यात्री ऐसे थे जिन्होंने मौके पर किराया व जुर्माना नहीं दिया, जिन्हें बाद में रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में पेश किया गया. कुल 284 यात्रियों से 79 हजार 715 रुपये वसूले गये. जांच के दौरान एसीएन स्कॉर्ट के प्रभारी शिवजी पासवान, स्कॉर्ट मुजफ्फरपुर के प्रभारी एमके सिन्हा, आइसीपी स्कॉर्ट के प्रभारी यूएसपी सिंह व छापा दल प्रभारी गिरीश कुमार सिंह उपस्थित थे.