छह दिन बाद बच्चों ने तोड़ा अनशन
सहदेई बुजुर्ग : आखिरकार बच्चों को न्याय मिला. वे जीत गये. आरोपित शिक्षकों का तबादला किया गया और उनके स्थान पर नये शिक्षकों की पदस्थापना की गयी. बीडीओ अरोमा मोदी अनशन स्थल पर आयीं और उन्होंने बच्चों को अपने हाथों से जूस पिलाया और अनशन समाप्त करने का आग्रह किया. इसके बाद बच्चों ने अपना […]
सहदेई बुजुर्ग : आखिरकार बच्चों को न्याय मिला. वे जीत गये. आरोपित शिक्षकों का तबादला किया गया और उनके स्थान पर नये शिक्षकों की पदस्थापना की गयी.
बीडीओ अरोमा मोदी अनशन स्थल पर आयीं और उन्होंने बच्चों को अपने हाथों से जूस पिलाया और अनशन समाप्त करने का आग्रह किया. इसके बाद बच्चों ने अपना अनशन समाप्त कर दिया. नेहा, साक्षी, प्रीति, मुस्कान, रंजन आदि को बीडीओ सुश्री मोदी ने जूस पिलाया. बीडीओ ने बच्चों से कहा कि वे उनके आंदोलन से प्रभावित हैं. जिन्होंने शिक्षा के लिए अनशन किया.
उन्होंने बच्चों से कहा कि वे शिक्षित हों तभी देश विकास की राह पर अग्रसर होगा. बीडीओ सुश्री मोदी ने ललन पासवान, ज्वाला प्रसाद सिंह और गांव के दो अन्य शिक्षकों को हटा कर कुमोद कुमार ठाकुर, अरुण कुमार पटेल, अरुण कुमार चौधरी एवं वीरेंद्र कुमार मिश्र को पदस्थापित किया. बीडीओ ने कहा कि विद्यालय में शिक्षा समिति का भी चुनाव कराया जायेगा.
मौके पर सचिव सुधा देवी, अवकाश प्राप्त शिक्षा पदाधिकारी राम सेवक सिंह, प्रखंड समन्वयक नागेश्वर राय, शिव चंद्र प्रसाद सिंह, प्रखंड साधना सेवी समेत भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.