11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों का सामान उठा ले गये चोर

पातेपुर : बलिगांव पुलिस की निष्क्रियता के कारण थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में तेजी आ गयी है. सोमवार की रात थाना क्षेत्र के गोविंदपुर बेला पंचायत के भुसही गांव में अज्ञात चोरों ने एक लाख रुपये का आभूषण के साथ पीतल के बरतन आदि की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार भुसाही गांव […]

पातेपुर : बलिगांव पुलिस की निष्क्रियता के कारण थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में तेजी आ गयी है. सोमवार की रात थाना क्षेत्र के गोविंदपुर बेला पंचायत के भुसही गांव में अज्ञात चोरों ने एक लाख रुपये का आभूषण के साथ पीतल के बरतन आदि की चोरी कर ली.
जानकारी के अनुसार भुसाही गांव निवासी राम नारायण साह आने घर में सोये हुए थे, इस दौरान अज्ञात चोर चहारदीवारी फांद कर घर में घुस गये और ट्रंक तोड़ कर रखे उसमें एक लाख रुपये के साथ आभूषण और पीतल के बरतन आदि चुरा ले गये. गृहस्वामी राम नारायण साह ने इस घटना की सूचना बलिगांव पुलिस को दी. सूचना पाकर बलिगांव थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों को पकड़ने का पुलिस प्रयास कर रही है.
लोगों ने कहा कि इसके पहले भी थाना क्षेत्र के बेलादम गांव में अज्ञात चोरों ने एक मिस्त्री के घर में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
छोटी-मोटी चोरी की घटना पर नजर डालें , तो थाना से महज दो सौ गज की दूरी पर एक मोबाइल दुकान से अज्ञात चोरों ने एक लैपटॉप चुरा लिया. वहीं, बलिगांव पंचायत में ही अज्ञात चोरों ने कुछ ही दिनों में एक दर्जन पंपसेट की चोरी कर ली है.चोरों के आतंक से लोग दहशत में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें