13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्काउट गाइड नम्रता झा बनीं एनयूसी की सदस्य

हाजीपुर : भारत स्काउट गाइड की नेशनल यूथ कमेटी में बिहार राज्य से वैशाली जिले की गाइड नम्रता झा को शामिल किया गया है. एनयूसी का सदस्य बनाये जाने पर उन्हें डीइओ नयन रंजन वर्मा, स्काउट गाइड के जिला सचिव विष्णुकांत झा, राज्य प्रतिनिधि ललित शुक्ला, गाइड शिक्षिका केकी कृष्ण एवं जिले के कैडेटों ने […]

हाजीपुर : भारत स्काउट गाइड की नेशनल यूथ कमेटी में बिहार राज्य से वैशाली जिले की गाइड नम्रता झा को शामिल किया गया है.
एनयूसी का सदस्य बनाये जाने पर उन्हें डीइओ नयन रंजन वर्मा, स्काउट गाइड के जिला सचिव विष्णुकांत झा, राज्य प्रतिनिधि ललित शुक्ला, गाइड शिक्षिका केकी कृष्ण एवं जिले के कैडेटों ने बधाई दी है.
भारत स्काउट एवं गाइड, राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा आयोजित नेशनल लेवेल ओपेन यूनिटी रैली में देश के विभिन्न राज्यों से दो स्काउट, दो गाइड, दो रोबर, दो रेंजर एवं एक लीडर यूनिट ने भाग लिया. नौ से 13 जनवरी तक गोरखपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला संगठन आयुक्त ऋ तुराज के नेतृत्व में वैशाली स्काउट गाइड अभिषेक कुमार, अरविंद कुमार, गाइड नम्रता झा, अनुप्रिया सहित सारण के रोबर एवं रेंजर शामिल हुए.
कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता, स्वच्छता अभियान आदि से संबंधित वाद-विवाद, चित्रकला, स्लोगन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक एवं रैली का आयोजन किया गया. रैली में नेशनल यूथ कमेटी का गठन किया गया, जिसमें देश के 22 राज्यों से एक-एक प्रतिनिधि का चयन हुआ. कमेटी में बिहार का प्रतिनिधित्व करने के लिए वैशाली की नम्रता को चुना गया.
इस पर वैशाली जिला स्काउट गाइड के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया है. गोरखपुर से वापसी पर हाजीपुर में लोगों ने उसका स्वागत किया और बधाई दी. राज्य स्तर पर सर्वोच्च गाइड अवार्ड प्राप्त कर चुकी नम्रता को 2014-15 के राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए भी चयनित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें