स्काउट गाइड नम्रता झा बनीं एनयूसी की सदस्य

हाजीपुर : भारत स्काउट गाइड की नेशनल यूथ कमेटी में बिहार राज्य से वैशाली जिले की गाइड नम्रता झा को शामिल किया गया है. एनयूसी का सदस्य बनाये जाने पर उन्हें डीइओ नयन रंजन वर्मा, स्काउट गाइड के जिला सचिव विष्णुकांत झा, राज्य प्रतिनिधि ललित शुक्ला, गाइड शिक्षिका केकी कृष्ण एवं जिले के कैडेटों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 5:16 AM
हाजीपुर : भारत स्काउट गाइड की नेशनल यूथ कमेटी में बिहार राज्य से वैशाली जिले की गाइड नम्रता झा को शामिल किया गया है.
एनयूसी का सदस्य बनाये जाने पर उन्हें डीइओ नयन रंजन वर्मा, स्काउट गाइड के जिला सचिव विष्णुकांत झा, राज्य प्रतिनिधि ललित शुक्ला, गाइड शिक्षिका केकी कृष्ण एवं जिले के कैडेटों ने बधाई दी है.
भारत स्काउट एवं गाइड, राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा आयोजित नेशनल लेवेल ओपेन यूनिटी रैली में देश के विभिन्न राज्यों से दो स्काउट, दो गाइड, दो रोबर, दो रेंजर एवं एक लीडर यूनिट ने भाग लिया. नौ से 13 जनवरी तक गोरखपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला संगठन आयुक्त ऋ तुराज के नेतृत्व में वैशाली स्काउट गाइड अभिषेक कुमार, अरविंद कुमार, गाइड नम्रता झा, अनुप्रिया सहित सारण के रोबर एवं रेंजर शामिल हुए.
कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता, स्वच्छता अभियान आदि से संबंधित वाद-विवाद, चित्रकला, स्लोगन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक एवं रैली का आयोजन किया गया. रैली में नेशनल यूथ कमेटी का गठन किया गया, जिसमें देश के 22 राज्यों से एक-एक प्रतिनिधि का चयन हुआ. कमेटी में बिहार का प्रतिनिधित्व करने के लिए वैशाली की नम्रता को चुना गया.
इस पर वैशाली जिला स्काउट गाइड के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया है. गोरखपुर से वापसी पर हाजीपुर में लोगों ने उसका स्वागत किया और बधाई दी. राज्य स्तर पर सर्वोच्च गाइड अवार्ड प्राप्त कर चुकी नम्रता को 2014-15 के राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए भी चयनित किया.

Next Article

Exit mobile version