राशन से वंचित उपभोक्ताओं का प्रदर्शन

हाजीपुर : जन वितरण दुकानदार ने दो माह का खाद्यान्न नहीं दिया और राशन कार्ड में जबरन अंकित कर दिया. विरोध करने पर जाति सूचक शब्दों के साथ र्दुव्‍यवहार करता है. जिला पदाधिकारी के साप्ताहिक जनता दरबार में उक्त शिकायत लालगंज प्रखंड के भटौली भगवान गांव निवासी कपिलदेव पासवान के पुत्र कुंदन कुमार ने की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 11:03 AM
हाजीपुर : जन वितरण दुकानदार ने दो माह का खाद्यान्न नहीं दिया और राशन कार्ड में जबरन अंकित कर दिया. विरोध करने पर जाति सूचक शब्दों के साथ र्दुव्‍यवहार करता है.
जिला पदाधिकारी के साप्ताहिक जनता दरबार में उक्त शिकायत लालगंज प्रखंड के भटौली भगवान गांव निवासी कपिलदेव पासवान के पुत्र कुंदन कुमार ने की. अपने शिकायत पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि माह सितंबर-अक्तूबर का खाद्यान्न विक्रेता द्वारा गबन कर दिया गया तथा कम वजन देता है और विरोध करने पर र्दुव्‍यवहार करता है.
बड़ी संख्या में पहुंचे उपभोक्ताओं ने अपना खाली राशन कार्ड लहराते हुए डीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.जंदाहा प्रखंड के नाड़ी खुर्द गांव निवासी लाल मोहन राय ने अपने शिकायत पत्र में निरसु नारायण महाविद्यालय ,सिंघाड़ा के प्रबंधन द्वारा परीक्षा प्रपत्र भरने और पंजीयन के मद में निर्धारित शुल्क से अधिक वसूलने का आरोप लगाते हुए महाविद्यालय द्वारा निर्गत रसीद की छाया प्रति दी है.
अपर समाहर्ता, वैशाली डॉ. उमाशंकर मंडल ने आवेदन को जांच कर कार्रवाई के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया. लालगंज प्रखंड के करताहां जगदीश गांव निवासी मिथिलेश कुमार ने जिलाधिकारी को एक आवेदन देकर पंचायत में बने शौचालय एवं आशा कार्यकर्ता के नियुक्ति के संबंध में सूचना मांगी है.
जिलाधिकारी की अनुपस्थिति अपर समाहर्ता डॉ. मंडल द्वारा आयोजित जनता दरबार में कुल 125 आवेदन पत्रों की सुनवाई करते हुए 65 का त्वरित निष्पादन किया गया. जो मुख्यत: नि:शक्तता प्रमाण पत्र से संबंधित थे. शेष 60 आवेदनों को जांच कर प्रतिवेदित करने हेतु विभिन्न पदाधिकारियों को भेजे गये.
-साप्ताहिक जनता दरबार में एडीएम डा उमाशंकर मंडल ने सुनी समस्याएं

Next Article

Exit mobile version