Advertisement
फौजी का पुत्र निकला गिरोह का सरगना
रणविजय ने पूछताछ में उगले कई बड़े राज जिले में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. बाइक खड़ी कर दुकान से कुछ खरीदने गये, इसी बीच बाइक को गायब कर दिया जाता है. बाइक को छिनने की घटनाएं आये दिन सुनने को मिलती हैं. वैशाली पुलिस ने गुरुवार को बाइक चोरी करने वाले […]
रणविजय ने पूछताछ में उगले कई बड़े राज
जिले में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. बाइक खड़ी कर दुकान से कुछ खरीदने गये, इसी बीच बाइक को गायब कर दिया जाता है.
बाइक को छिनने की घटनाएं आये दिन सुनने को मिलती हैं. वैशाली पुलिस ने गुरुवार को बाइक चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया. बाइक चोरी करने वाले गिरोह का सरगना फौजी का पुत्र बताया जा रहा है. उम्मीद है पूछताछ में पुलिस को कई और जानकारी मिलेगी.
हाजीपुर : अवकाश प्राप्त फौजी का पुत्र जिले के बाइक चोर गिरोह का सरगना निकला. सैकड़ों बाइकों की चोरी करने वाला रणविजय पुलिस एवं पब्लिक के सहयोग से पकड़ा गया.
शहर में अब तक हुई बाइक चोरी की तमाम घटनाओं को अंजाम देने के पीछे गिरोह सरगना रण विजय की अहम भूमिका बतायी जा रही है. जढुआ बाजार से एक बाइक चोरी करते पकड़े जाने के बाद सरगना ने चोरी के सारे राज उगल दिये. साथ ही जिले में बाइक चोरी में सक्रिय 32 चोरों का नाम भी उसने पुलिस को बताया है.
बिदुपुर थाना क्षेत्र के कर्मोपुर गांव निवासी रणविजय और राजेश एक रिटायर्ड फौजी का पुत्र बताया जाता है. पुलिस के अनुसार दोनों भाई वर्षो से बाइक चोरी का धंधा करते हैं. चोरी की बाइक को दोनों भाई पटना, सोनपुर,जंदाहा एवं बिदुपुर में बेच दिया करते थे. एक बाइक की कीमत पांच हजार लेता था.
कहां-कहां से चोरी की गयी बाइक : पुलिस के अनुसार यह गिरोह अब तक पतालेश्वर मंदिर परिसर,गांधी चौक,कचहरी रोड,सुभाष चौक,सदर अस्पताल परिसर, सिनेमा रोड के पीएचइडी परिसर,वीर कुंवर सिंह कॉलोनी,राम जीवन चौक,पोखरा मुहल्ला, कई बैंक परिसर, गुदरी बाजार,अनजानपीर चौक, पासवान चौक एवं जाैहरी बाजार से सैकड़ों बाइक को गायब कर चुका है. चोरी की बात रणविजय ने कबूल किया है तथा अपने गिरोह के तमाम चोरों का नाम पुलिस को बता दिया है.
पुलिस ने गठित की विशेष टीम : नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में टीम बना कर जिले के विभिन्न इलाके में सक्रिय गिरोह के इन चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. गिरोह के खिलाफ कार्रवाई के लिए गठित विशेष टीम में एसआइ मनोज सिंह,सत्येंद्र कुमार,एएसआइ शाहनवाज खान, केके सिंह और एनके सिंह को शामिल किया गया है.
जमानत के बाद करता है चोरी : पूर्व के दिनों में कुछ लोग जमानतदार बन कर इन चोरों की जमानत दिलाते रहे हैं, इस विश्वास के साथ कि मौका दिया जाये तो शायद यह सुधर जायेगा. कोर्ट के आखों में धूल झोंक कर चोरों की जमानत दिलवाने वाले लोगों पर भी अब कार्रवाई होगी. पुलिस का कहना है कि वह बार-बार अपराधियों को पकड़ कर जेल में भेजती है और वह बार-बार बाहर आकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता रहता है.
अब जमानतदारों पर होगी कार्रवाई
बड़ी आसानी से जमानत मिल जाने के बाद चोरों व अपराधियों का गिरोह पुलिस एवं पब्लिक के लिए सिर का दर्द बन जाता है. पुलिस का कहना है कि अब जो भी लोग चोरों व अपराधियों का जमानतदार बनेंगे उस पर भी पुलिस की निगाह रहेगी. पुलिस चिह्न्ति चोरों व अपराधियों का जमानत रद्द करने के लिए कोर्ट से अपील करेगी. इसके अलावा पुलिस एक्शन प्लान बना कर गिरोह के तमाम चोरों को गिरफ्तार करेगी.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
रिटायर्ड फौजी का पुत्र बाइक चोर गिरोह का सरगना निकला है. इसके द्वारा बताये गये चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम बनायी गयी है. इस टीम को तीन बिंदु पर काम करना है. उम्मीद है कि अब शहर से बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगा पाने में पुलिस कामयाब होगी.
जितेंद्र प्रसाद, नगर थानाध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement