लोकसभा चुनाव में जुटने की अपील

* नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने में जुटें कार्यकर्ता हाजीपुर : भाजपा के जिलाधिकारियों, मंडल प्रभारियों, मंडल अध्यक्षों और मंच तथा मोरचा के अध्यक्षों की एक बैठक जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में नगर के बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम में हुई. भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं तिरहुत के प्रभारी व सोनपुर के विधायक विनय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2013 3:42 AM

* नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने में जुटें कार्यकर्ता

हाजीपुर : भाजपा के जिलाधिकारियों, मंडल प्रभारियों, मंडल अध्यक्षों और मंच तथा मोरचा के अध्यक्षों की एक बैठक जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में नगर के बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम में हुई. भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं तिरहुत के प्रभारी व सोनपुर के विधायक विनय सिंह, जिला प्रभारी सुधीर कुमार यादव, महनार विधायक डॉ अच्युतानंद सिंह उपस्थित थे. प्रदेश महासचिव श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे 2014 के लोक सभा चुनाव में जुट जायें. इस बार नरेंद्र मोदी को प्रधान मंत्री बनाना है, जिससे देश की अखंडता बरकरार रहेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की केंद्र सरकार के भ्रष्टाचार से देश परेशान है.

महनार के विधायक डॉ अच्युतानंद ने पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी कार्यक्रम के अनुरूप कार्य करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पार्टी की नीति को गांव-गांव पहुंचा कर आम लोगों को वर्तमान केंद्र सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार और राज्य सरकार के कुशासन की जानकारी देना है.

इस मौके पर किसान मोरचा के प्रदेश मंत्री गंगा सिंह, युवा मोरचा के प्रदेश मंत्री दिलीप सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रो अजीत कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष प्रो एमएन दास, केएन सिंह, सिकंदर दास, अभय कुमार डब्ल्यू, तारकेश्वर पांडेय, गौरी शंकर सिंह, जिला मंत्री प्रियरंजन दास, डॉ रणजीत कुमार बाबुल , महिला मोरचा की अध्यक्ष सीमा सिंह, संजीत कुमार, सुभाष कुमार सोनी, भोला, गजेंद्र सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version