शहीद मेले में दी गयी श्रद्धांजलि

* नवजनवादी क्रांति के जनक चारु मजुमदार व कन्हाई चटर्जी के व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की हाजीपुर : नवजनवादी क्रांति के जनक चारू मजुमदार एवं कन्हाई चटर्जी को उनके शहादत दिवस पर लोगों ने श्रद्धांजलि दी. सदर प्रखंड के थाथन बुजुर्ग स्थित शहीद मेला मैदान में शहीद मेला आयोजन समिति के बैनर तले आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2013 3:44 AM

* नवजनवादी क्रांति के जनक चारु मजुमदार कन्हाई चटर्जी के व्यक्तित्व कृतित्व की चर्चा की

हाजीपुर : नवजनवादी क्रांति के जनक चारू मजुमदार एवं कन्हाई चटर्जी को उनके शहादत दिवस पर लोगों ने श्रद्धांजलि दी. सदर प्रखंड के थाथन बुजुर्ग स्थित शहीद मेला मैदान में शहीद मेला आयोजन समिति के बैनर तले आयोजित समारोह में लोगों ने उनकी शहादत की चर्चा करते हुए विस्तार से उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा की. सर्वप्रथम आरडीएफ के प्रांतीय सचिव आरसी प्रसाद द्वारा झंडोत्तोलन एवं नरेश राम द्वारा जनगीत प्रस्तुत किये जाने के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ.

दो दिवसीय शहीद मेले के प्रथम दिन राम देव साह की अध्यक्षता एवं अविनाश कुमार के संचालन में संपन्न समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने विस्तार से राष्ट्रीय राजनीतिक, सामाजिक परिस्थितियों की चर्चा की एवं कहा कि आज समाज संवेदनहीन लोगों से संत्रस्त है. साथ ही संवेदनहीन लोगों की गैरमुनासिब हरकतों के विरुद्ध लोगों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है. उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. मेले में बुक स्टॉल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खानपान आदि की भी व्यवस्था की गयी थी.

वक्ताओं ने अक्षयवट राय महाविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं की चर्चा करते हुए उसके विरुद्ध संघर्ष का एलान किया. समारोह के दूसरे दिन सम्मान समारोह, नाटक आदि का भी आयोजन किया गया है. वक्ताओं में नवलाख सिंह, धीरज कुमार, राकेश पासवान, सरस्वती देवी, मीना देवी, रेणु देवी आदि प्रमुख थे.

Next Article

Exit mobile version