* बोल बम,हर-हर महादेव के जयकारे से गूंज रहा कांवरिया पथ
हाजीपुर : सावन माह की पहली सोमवारी को मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीब नाथ मंदिर के अलावा जिले के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए डाक कांवरियों के साथ अन्य कांवरिये भी पूरी श्रद्धा के साथ रवाना हो गये. बोल बम, बोल बम, बाबा नगरिया दूर है जाना जरूर है, बाबा हरिहरनाथ की जय, गरीब नाथ की जय आदि की जयघोष और नारों से पूरा कांवरियां पथ गूंज रहा है. केसरिया रंग से पट चुका पूरा मार्ग आस्था और भक्ति का केंद्र बन चुका था.
डाक बम में सभी उम्र के श्रद्धालु शामिल थे. बच्चे, बुजुर्ग, युवाओं के साथ महिलाओं की टोली पूरे उत्साह के साथ प्रस्थान कर रही थी. सावन की रिमझिम फुहारों के बीच गुजरते श्रद्धालुओं का एक ही लक्ष्य दिख रहा था कि बिना रुके बाबा स्थान पहुंच कर जलाभिषेक करें. इसके पहले पहलेजा स्थित गंगा के पवित्र जल को संकल्प के साथ पूजा- अर्चना कर जल भरी की गयी.
इस दौरान पवित्र शिव और वैदिक मंत्रों से पूरा घाट गूंज रहा था. इसके साथ ही इन कांवरियों की सेवा के लिए अनेक स्थानों पर लोगों ने शिविर भी लगा रखा है. स्टेशन मंदिर के पुजारी ने कहा कि सावन माह में भगवान शिव शंकर का अभिषेक करना महाकल्याण कारी है. सनातन धर्म में भगवान शिव अति प्राचीन देवता माने गये हैं, जिनकी किसी तरह की गयी पूजा कल्याण कारक है. इस समय रुद्राभिषेक व पंचामृत अभिषेक से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.