रेलवे कर्मियों ने किया प्रदर्शन

हाजीपुर : रेलवे के ग्रुप डी के कर्मचारियों ने 18 सूत्री मांगों को लेकर पूर्व मध्य रेल के जोनल मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. कर्मियों ने 12 घंटे काम लिये जाने का विरोध करते हुए 8 घंटा सुनिश्चित करने की मांग की. महाप्रबंधक कार्यालय के गेट पर धरना-प्रदर्शन में जोन के सोनपुर, दानापुर, समस्तीपुर, धनबाद, मुगलसराय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 5:47 AM
हाजीपुर : रेलवे के ग्रुप डी के कर्मचारियों ने 18 सूत्री मांगों को लेकर पूर्व मध्य रेल के जोनल मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. कर्मियों ने 12 घंटे काम लिये जाने का विरोध करते हुए 8 घंटा सुनिश्चित करने की मांग की.
महाप्रबंधक कार्यालय के गेट पर धरना-प्रदर्शन में जोन के सोनपुर, दानापुर, समस्तीपुर, धनबाद, मुगलसराय आदि मंडलों के ग्रुप डी के कर्मचारियों ने भाग लिया. मौके पर कर्मियों ने भारतीय रेल ग्रुप डी स्वतंत्रता आंदोलन संघ का गठन करते हुए इस संगठन के माध्यम से देशव्यापी आंदोलन चलाने का निर्णय लिया. कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष बाबू लाल मीणा ने किया.
नवगठित संघ ने ग्रुप डी के कर्मचारियों के कल्याण के लिए आयोग गठित करने की मांग की. आंदोलनकारियों का कहना था कि रेलवे गेट मैन, ट्रैफिक पोर्टर, प्वाइंट्स मैन, शंट मैन, की मैन, खलासी, लीवर मैन, गैंग मैन आदि ग्रुप डी के कर्मियों से बंधुआ मजदूर की तरह 12-12 घंटे काम लिये जाते हैं. यह रेल नियमों के खिलाफ है. इस मुद्दे पर 26 जनवरी को दिल्ली में आमरण अनशन शुरू करने का एलान किया गया. अध्यक्ष ने बताया कि महाप्रबंधक कार्यालय को धरना कार्यक्रम की लिखित सूचना पूर्व में दी जा चुकी थी.
इसके बाद भी कार्यालय परिसर में धरना की इजाजत नहीं दी गयी. जोनल मुख्यालय से कोई अधिकारी कर्मियों की समस्या सुनने भी नहीं आये. इससे कर्मियों में रोष है. संघ के उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, महासचिव दौलत कुमार, सह सचिव लक्ष्मण एवं पिंटू कुमार, कोषाध्यक्ष यशवंत कुमार सिंह आदि ने अपने विचार प्रकट किये.

Next Article

Exit mobile version