14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल-कॉलेजों के खुलने से लौटी रौनक

हाजीपुर : ठंड के कारण जिला प्रशासन के आदेश से बंद हुए स्कूलों में गुरुवार से रौनक लौट आयी है. लंबी छुट्टी के बाद स्कूल-कॉलेजों के खुलने से बच्चों में उमंग और उत्साह है. इसके साथ ही छात्र राष्ट्रीय त्योहार और मां शारदे की पूजा की तैयारियों में जुट गये हैं. स्कूल-कॉलेज सहित सभी शिक्षण […]

हाजीपुर : ठंड के कारण जिला प्रशासन के आदेश से बंद हुए स्कूलों में गुरुवार से रौनक लौट आयी है. लंबी छुट्टी के बाद स्कूल-कॉलेजों के खुलने से बच्चों में उमंग और उत्साह है.
इसके साथ ही छात्र राष्ट्रीय त्योहार और मां शारदे की पूजा की तैयारियों में जुट गये हैं. स्कूल-कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थानों में दोनों उत्सव की तैयारी जोर-शोर से शुरू की गयी है. सरकारी व निजी स्कूलों में पहुंचे बच्चों ने दोनों उत्सव की तैयारी शुरू कर दी है. स्कूल-कॉलेज व शिक्षण संस्थानों में उत्साह और उमंग बना हुआ.
लगभग एक महीने के बाद खुले शिक्षा संस्थानों में बच्चों ने आपस में मिल कर छुट्टी में बिताये क्षणों को आपस में साझा किया और सरस्वती पूजन और गणतंत्र दिवस की तैयारी में जुट गये हैं.
पूजा व गणतंत्र दिवस की तैयारी : शिक्षण संस्थानों के अलावा मठ-मंदिरों और सार्वजनिक जगहों पर सरस्वती पूजन की तैयारी में लोग जुट गये हैं. छात्र-छात्रएं विशेष रूप से उत्साहित हैं. आपसी सहयोग व चंदे से मूर्ति स्थापना को लेकर विशेष तैयारी की गयी है. मंडप को सजाने में छात्र-छात्र लगे हैं, जबकि गणतंत्र दिवस के लिए भी विशेष तैयारी शुरू की गयी.
छात्र-छात्राओं ने सुविधा के अनुसार पैसे की आपसी सहयोग से उगाही की और अतिथियों को पूजा में शामिल होने का आग्रह किया.
स्कूल परिसर में चहल-पहल : छुट्टी के बाद खुले स्कूल एवं शिक्षण संस्थानों में चहल-पहल थी. जहां छात्र-छात्राओं ने छुट्टी के बिताये क्षणों को याद किया, वहीं पढ़ाई को लेकर जानकारी प्राप्त की. छात्र-छात्राओं ने स्कूल एवं कॉलेज कैंपस की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर संस्थान द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन किया. छात्र-छात्राओं ने कहा कि अत्यधिक ठंड के कारण विद्यालय नहीं पहुंच पाने के कारण गतिविधि की जानकारी नहीं हुई है. लेकिन, गणतंत्र दिवस और विद्या दायनि सरस्वती पूजन का आयोजन आवश्यक है, जिसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.
क्या कहते है छात्र-छात्रएं
राष्ट्रीय एवं वसंत पंचमी का त्योहार उत्साह और उमंग के साथ मनायेंगे. ठंड ने बाधा अवश्य डाली है, लेकिन हमलोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं है. गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजन को यादगार बनायेंगे.
विक्रम कुमार, छात्र
गणतंत्र दिवस के दिन ही हमारा संविधान लागू हुआ. सरस्वती मां बुद्धि और विद्या की देवी हैं. इनके उत्सव मनाने में हमें खुशी होती है. आखिर उनके आशीर्वाद से ही हम अपनी मंजिल की ओर अग्रसर हो रहे हैं.
रागिनी कुमारी, छात्र
एक महीने के बाद स्कूल आया हूं. अच्छा लग रहा है. विद्या दायनी मां सरस्वती की पूजा और गणतंत्र दिवस को मनाना भी आवश्यक है. स्कूल परिसर में उत्साह और उमंग है. मौसम भी खिल चुका है.
अनामिका कुमारी, छात्र
राष्ट्रीय त्योहार की तैयारी एक महीने पहले शुरू हो जाती थी. इस बार ठंड के कारण स्कूल बंद रहा, जिससे तैयारी में रुकावट आयी है, लेकिन उत्साह में कोई कमी नहीं.
कमल पासवान, छात्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें