आक्रोशित लोगों ने जाम किया गांधी सेतु
दर्जनों वाहनों को किया गया क्षतिग्रस्त हाजीपुर : नगर थाना के बाजार समिति स्थित सहयोगी हाइ स्कूल के अपहृत छात्र को बरामद नहीं किये जाने को लेकर उग्र लोगों ने गंगा ब्रिज थाना के सामने महात्मा गांधी सेतु पर आगजनी कर आक्रोश जताया. दर्जनों वाहनों को तोड़ -फोड़ करते हुए घंटों रोड जाम किया गया. […]
दर्जनों वाहनों को किया गया क्षतिग्रस्त
हाजीपुर : नगर थाना के बाजार समिति स्थित सहयोगी हाइ स्कूल के अपहृत छात्र को बरामद नहीं किये जाने को लेकर उग्र लोगों ने गंगा ब्रिज थाना के सामने महात्मा गांधी सेतु पर आगजनी कर आक्रोश जताया.
दर्जनों वाहनों को तोड़ -फोड़ करते हुए घंटों रोड जाम किया गया. साथ ही कई वाहन चालकों को आक्रोशितों ने खदेड़ -खदेड़ कर पीटा. चौबीस घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अगवा छात्र को बरामद नहीं किया गया. महात्मा गांधी सेतु रोड जाम होने से हाइवे पर यातायात बाधित हो गया. अपहृत छात्र का नाम अमित कुमार बताया गया है. वह गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के दीवान टोक निवासी सुदामा सिंह का पोता है. इस संबंध में अपहृत के दादा ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जिसमें कहा गया है कि 21 जनवरी को अमित स्कूल आया था, मगर वह वापस घर नहीं लौटा. इसके बाद छात्र के परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. बताया गया है कि अपहृत छात्र ने मोबाइल से अपने दोस्तों एवं घर वालों को बताया कि उसे बोलेरो पर सवार अपराधियों ने अपहरण कर लिया है. साथ ही यह भी कहा है कि उसे जहां रखा गया है.
वहां तीस छात्र व छात्रएं बंदी बने हैं. पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुट गयी है.अगवा छात्र जिस नंबर से फोन किया है, उसका लोकेशन ट्रैक किया जा रहा है. लोगों का गुस्सा उस वक्त भड़क उठा जब एसपी के जनता दरबार से अपहृत के पिता को बगैर कोई जवाब के ही लौटा दिया गया. उधर, नगर थाना में मामला दर्ज तो किया गया, मगर छात्र की तलाश का प्रयास आरंभ भी नहीं हुआ.
इसी वजह से दीवान टोक गांव के तमाम लोग उग्र होकर महात्मा गांधी सेतु रोड के पाया नंबर एक पर बांस का घेरा डाल जाम कर दिया. आक्रोशितों को समझाने पहुंचे सदर इंस्पेक्टर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने काफी मशक्कत के बाद जाम हटा पाने में सफल हुए. इस संबंध में एसपी चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि छात्र को बरामद करने के लिए एक टीम बनायी गयी.
टीम में सदर एसडीपीओ पंकज रावत,सदर इंस्पेक्टर मनोज कुमार श्रीवास्तव, नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, और गंगा ब्रिज थानाध्यक्ष सरफराज अहमद खान को इस टीम में शामिल किया गया है. एसपी ने खुद इस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. एसपी ने दावा किया है कि बहुत जल्द छात्र को बरामद कर लिया जायेगा.