पाकिस्तान का पुतला फूंका

* सरबजीत की मौत से आक्रोशित हुए लोगहाजीपुर : नगर के गांधी चौक पर शहीद सरबजीत की पाकिस्तानियों द्वारा अमानवीय ढंग से हत्या कर दिये जाने के खिलाफ पाकिस्तान का पुतला कांग्रसियों ने फूंका. इसका नेतृत्व पार्टी के लोक सभा क्षेत्र अध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने किया, जबकि संचालन चुन्नु ने किया. इस अवसर वक्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:33 PM

* सरबजीत की मौत से आक्रोशित हुए लोग
हाजीपुर : नगर के गांधी चौक पर शहीद सरबजीत की पाकिस्तानियों द्वारा अमानवीय ढंग से हत्या कर दिये जाने के खिलाफ पाकिस्तान का पुतला कांग्रसियों ने फूंका. इसका नेतृत्व पार्टी के लोक सभा क्षेत्र अध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने किया, जबकि संचालन चुन्नु ने किया. इस अवसर वक्ताओं ने कहा कि शहीद सरबजीत की मौत पर राजनीति करती पार्टियां का उद्देश्य अपनी खोयी सत्ता पाने का सिर्फ रास्ता है.

लोगों ने कहा कि कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाने के पहले यह देखना उचित होगा कि विपक्षियों ने क्या किया. इस मौके पर पंकेश राय, संतोष मिश्र, अतुल कुमार सिन्हा, सत्येंद्र कुमार,चंदन राय, अर्जुन सिंह, राजीव कुमार, राकेश मिश्र, सुमन जी, विनोद राय, चंद्रदीप नारायण सिंह, विनोद कुमार, विनय कुमार देव, मनोज चौरसिया, सुनील राय, अनिल चौरसिया, युवराज सुनील सिंह आदि उपस्थित थे.

वहीं बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ ने कहा है कि खून देंगे जान देंगे पर देश की मिट्टी कभी नहीं देंगे. सरपंच सह राज्याध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने प्रधान मंत्री को एक पत्र भेज कर यह आरोप लगाया है कि वर्तमान केंद्र सरकार के शासन काल में गलत कार्यो का बोलबाला हो गया है. उन्होंने कहा है कि इस समय हर भारतीय अपने को अपमानित महसूस कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version