आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त

* मांगों को लेकर आंदोलन चलाने का निर्णय हाजीपुर : एसयूसीआइ की जिला कमेटी ने बैठक कर जिले में बढ़ रही चोरी और आपराधिक घटनाओं पर रोष व्यक्त किया. रविवार को स्थानीय गांधी आश्रम में जिला सचिव ललित कुमार घोष की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न जन समस्याओं को लेकर चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2013 4:30 AM

* मांगों को लेकर आंदोलन चलाने का निर्णय

हाजीपुर : एसयूसीआइ की जिला कमेटी ने बैठक कर जिले में बढ़ रही चोरी और आपराधिक घटनाओं पर रोष व्यक्त किया. रविवार को स्थानीय गांधी आश्रम में जिला सचिव ललित कुमार घोष की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न जन समस्याओं को लेकर चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया.

बैठक में वैशाली जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने, किसानों को मुफ्त में बिजली मुहैया कराने, बिजली की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने, मनमाने बिजली बिल में सुधार लाने एवं सरकारी कार्यालयों एवं थानों में भ्रष्टाचार लूटखसोट को बंद कराने सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया.

बैठक में नेताओं ने आरोप लगाया कि जिले के विभिन्न हिस्सों में चोरी एवं वाहन लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन उदासीन बना हुआ है. पुलिस की निष्क्रियता के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बैठक में पार्टी के प्रांतीय नेता इंद्रदेव राय, जिला कमेटी सदस्य विश्वनाथ साहू, राजेंद्र शर्मा, सिंगेश्वर भक्त, चंद्रशेखर प्रसाद, महेश पासवान आदि शामिल हुए. वक्ताओं ने ग्राम स्तर तक संगठन का विस्तार कर ग्रामीण समस्याओं पर संघर्ष तेज करने की आवश्यकता बतायी.

Next Article

Exit mobile version