हाजीपुर : असंभव कुछ भी नहीं होता. प्रयास ढंग से होना चाहिए. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान 2013 का उद्घाटन करते हुए सदर अनुमंडलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि प्रतिभा का सम्मान करने का अर्थ होता है देश का विकास.
प्रतिभाओं की बदौलत ही देश और समाज विकास की राह पर होता है.
जिस समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं होती, वह समाज हमेशा तरक्की की राह पर होता है. नगर पर्षद के सभापति रमा निषाद ने उपस्थित छात्र–छात्राओं को अपना आशीर्वाद देते एक गीत की दो पंक्तियां प्रस्तुत कीं. तुङो सूरज कहूं या चंदा, मेरा नाम करेगा रोशन, जग में मेरा राज दुलारा.
उन्होंने कहा कि आनेवाली पीढ़ी इन्हीं प्रतिभाओं की बदौलत आगे विकास की ओर जायेगी. हर वर्ष कुछ छात्र असफल हो जाते हैं, लेकिन असफलताओं से घबराना नहीं चाहिए. इस दौरान जिले के अनेक क्षेत्रों के विद्यालयों से छात्र–छात्राएं और उनके अभिभावक पूरे जोशो–खरोश से जुटे रहे.
मुख्य प्रायोजकों के साथ वरीय लोजपा नेता सह विशुनराय महाविद्यालय, भगवानपुर के अध्यक्ष राजदेव राय, वरीय राजद नेता सह उद्योगपति इ रवींद्र कुमार सिंह सहित संत पॉल हाइस्कूल, बागमली, सूरज देव मेमोरियल स्कूल, सूरजदेव नगर, पशुपति नाथ मेमोरियल रिसर्च हॉस्पिटल, एसडीओ रोड, आदर्श इमरजेंसी एंड ट्रॉमा हॉस्पिटल, मड़ई चौक, हाजीपुर, वैशाली औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान किराना हाट, चौक सराय, सागर गारमेंट्स राजेंद्र चौक, नगर पर्षद, हाजीपुर के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
अतिथियों का स्वागत ब्यूरो प्रभारी चंद्र भूषण सिंह शशि ने किया. संचालन दीप स्मिता श्रीवास्तव और अनुपम कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इसके साथ ही भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, अवकाश प्राप्त सिविल सजर्न डॉ पीएन सिंह, मुन्ना कुमार, मनीष कुमार पिंटू, सत्यजीत कुमार, भाजपा प्रदेश नेता प्रो अजीत कुमार सिंह, जदयू के मनीष शुक्ला, जिला पार्षद केदार प्रसाद यादव, समाज सेवी मंजू सिंह, गोल, मेंटर आदि के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.