Advertisement
जेल में लगेगी पाठशाला, अधूरी शिक्षा को पूरा कर पायेंगे कैदी
सरकार की पहल से अब जेल में शिक्षा का अलख जगेगा. शिक्षा से लगाव रखनेवाले सभी कैदी ओपेन विश्वविद्यालय के माध्यम से अपनी अधूरी पढ़ाई पूरी कर पायेंगे. जेल में कै दियों को स्टडी करने के लिए पठन-पाठन की तमाम चीजें मुफ्त में मुहैया करायी जायेंगी. इस कार्यक्रम के माध्यम से कैदियों को समाज की […]
सरकार की पहल से अब जेल में शिक्षा का अलख जगेगा. शिक्षा से लगाव रखनेवाले सभी कैदी ओपेन विश्वविद्यालय के माध्यम से अपनी अधूरी पढ़ाई पूरी कर पायेंगे. जेल में कै दियों को स्टडी करने के लिए पठन-पाठन की तमाम चीजें मुफ्त में मुहैया करायी जायेंगी. इस कार्यक्रम के माध्यम से कैदियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की कोशिश की जा रही है.
हाजीपुर : अधूरी पढ़ाई करने के बाद किसी मामले में जेल की सजा काटनेवाले कैदियों को शिक्षित बनाने के दिशा में सरकार ने कदम बढ़ाया है. साथ-साथ अपराध जगत से मुक्त कराने की पहल भी हो रही है. अब जेल में ही दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से इच्छुक कैदी को माध्यमिक से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई कराने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. हाजीपुर मंडल कारा में सजा काट रहे तमाम कैदियों को यह सूचित कर दिया गया है कि जो कैदी अपनी अधूरी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं, वे इस अभियान से जुड़ सकते हैं.
कैदियों के लिए क्या है योजना : हाजीपुर जेल में 783 कैदी हैं. इनमें बहुत से ऐसे कैदी हैं, जो पांच साल या उससे कम की सजा काट रहे हैं. इन कैदियों में कई ऐसे हैं जो मैट्रिक व इंटर कर चुके है. बहुत ऐसे भी है जो नन मैट्रिक के बाद ही जेल चले गये. शिक्षा से वंचित रहनेवाले इन कैदियों के लिए सरकार ने एक विकल्प तैयार किया है. प्रांतीय एवं केंद्रीय स्तर के एक-एक विश्वविद्यालय के माध्यम से कैदियों की पढ़ाई पूरी होगी. सरकार द्वारा जेल शिक्षा अभियान के तहत कैदियों की पढ़ाई पर होनेवाले खर्च का वहन किया जायेगा.
कौन-कौन से हैं संस्थान : एनआइओएस और बीबीओएस के माध्यम से कैदियों की पढ़ाई होगी. इन संस्थानों ने जेल अधीक्षक को आवेदन प्रपत्र एवं अन्य कागजात उपलब्ध करा दिये हैं. इस अभियान से कैदियों को जोड़ने के लिए जेल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसके तहत वोकेशनल,तकनीकी एवं जेनरल शिक्षा प्राप्त करने की व्यवस्था की जायेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
सरकार की योजना है. हमलोग इसे सुचारु रूप से चलाने की तैयारी कर रहे हैं. अधूरी शिक्षा के बाद जेल में आये सभी कैदियों को इस अभियान से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. आवेदन प्रपत्र को भरने की शुरुआत शीघ्र की जायेगी.
सुमित कुमार, जेल अधीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement