14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जान हथेली पर ले जी रहे चाणक्या कॉलोनीवासी

33 हजार वोल्ट के हाइ टेंशन तार से क भी हो सकता है बड़ा हादसा हाजीपुर की चाणक्या कॉलोनी पर बिजली विभाग के लापरवाही एवं उदासीनता के कारण हाइ टेंशन का तार टूट कर गिर सकता है, जिससे पूरे मुहल्ले में बसे लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है. यहां खतरा को आमंत्रण दिया […]

33 हजार वोल्ट के हाइ टेंशन तार से क भी हो सकता है बड़ा हादसा
हाजीपुर की चाणक्या कॉलोनी पर बिजली विभाग के लापरवाही एवं उदासीनता के कारण हाइ टेंशन का तार टूट कर गिर सकता है, जिससे पूरे मुहल्ले में बसे लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है. यहां खतरा को आमंत्रण दिया जा रहा है. अगर समय रहते बिजली विभाग द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो बहुत जल्द ही यहां भयंकर आग की लपटें नजर आयंेगी.
हाजीपुर :स्थानीय सदर थाना क्षेत्र के चाणक्या कॉलोनी दिग्घी खुर्द में 33 हजार वोल्ट का हाइ टेंशन तार से क भी भी बड़ा हादसा हो सकता है. दर्जनों मकान से सट कर गुजर रहा यह तार काफी खतरनाक साबित हो रहा है. इससे हर समय लोग भयभीत रहते हैं. डर के मारे अपने बच्चों को लोग छत पर नहीं जाने देते हैं. यहां तक कि घरों की बाहरी दीवार पर कोई मजदूर काम नहीं करने को तैयार होता है. यह हालात कई वर्षो से है. इस इलाके में बिजली के पोल व तार को आज तक बदला नहीं गया है, जिससे यह खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
समस्या से विभाग को अवगत करते रहे हैं लोग : जब से कॉलोनी बसी है, तब से यहां के लोग विद्युत विभाग के तमाम अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराते रहे हैं. मगर अब तक किसी ने इतनी बड़ी समस्या पर ध्यान देना उचित नहीं समझा. हालांकि बिजली विभाग के एसडीओ,जूनियर इंजीनियर,सीनियर इंजीनियर सहित अन्य पदाधिकारी कई बार इस कॉलोनी में जाकर लोगों की परेशानी से रू-ब-रू हुए हैं. लेकिन उस दिशा में कोई काम नहीं किया गया है, जिससे यह लगता है कि बिजली विभाग हादसा होने का प्रतीक्षा कर रहा है.
आंदोलन की तैयारी में हैं नागरिक : विभागीय उदासीनता के कारण लोगों का गुस्सा किसी दिन भी भड़क सकता है. मुहल्ले के लोगों से पूछने पर बताया कि अगर अगले एक माह में यहां के पोल व तार को बदला नहीं गया, तो महात्मा गांधी सेतु को जाम किया जायेगा. इसके लिए बिजली विभाग को जिम्मेवार माना जायेगा.
पहले भी हो चुकी है दुर्घटना : हाइ टेंशन तार के कारण पहले भी कई बड़ी-बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें दो मजदूरों और कई जानवरों की मौत हो गयी थी. इसके अलावा कई बार दर्जनों लोगों के झुलसने की खबर आती रही है. इसके बावजूद भी आज तक बिजली विभाग की नींद नहीं खुल पायी है, जिसके कारण यहां बसे लोग जान हथेली पर लेकर हर रोज जी रहे हैं.
क्या है लोगों की मांग : कॉलोनी के तमाम लोगों ने मांग की है कि वर्षो से लगा पुराना तार और पोल को बदला जाये. नये पोल की लंबाई दोगुनी या तीन गुनी होनी चाहिए. तार भी पूरी सुरक्षित ढंग का लगना चाहिए, जिससे यहां लोगों को कभी परेशानी न हो.
क्या कहते हैं कॉलोनी निवासी
हर रोज यहां आग लगने के डर से हम लोग परेशान रहते हैं. लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बाद भी बिजली विभाग लापरवाही बरत रहा है. यहां का पोल बदलने के बाद ही खतरा टल सकता है.
अरुण कुमार
हमलोगों की शिकायत पर विभाग के कई अधिकारी आये. स्थिति का पूरा जायजा लिया, मगर कोई काम नहीं किया गया. यहां तक पोल बदलने के लिए डेढ़ लाख रुपये की मांग की गयी. पैसे नहीं देने से काम नहीं हुआ.
अनिल कुमार
मेरे घर से हाइ टेंशन तार की दूरी काफी कम है. करीब आठ से दस फुट की दूरी है. कभी हमारा परिवार इस तार की चपेट में आ सकता है. हमलोगों ने हाजीपुर से लेकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार तक इस संबंध में शिकायत कर चुके हैं. मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
सुकेश मंडल
हम लोग बार-बार घर छोड़ कर भागने को मजबूर हो जाते हैं. यहां का तार बड़ा खतरा वाला है.गरमी के दिन आते ही तार का झूलना और लटकना शुरू हो जाता है और बार-बार टूट कर नीचे गिर जाता है.
सरोज देवी
बिजली का पोल व तार बदलने के लिए पिछले कई वर्षो से विभाग से शिकायत की गयी, मगर सभी पदाधिकारियों ने हमलोगों की मांग को अनसुनी कर दिया.अब यहां के नौजवान सड़क पर उतरने का निर्णय ले चुके हैं.
रजनीश कुमार
क्या कहते हैं पदाधिकारी
चाणक्या कॉलोनी की समस्या से हमलोग अवगत हो चुके है. वहां के सभी पोल व तार को बदलने के लिए योजना बनायी जा रही है. बहुत जल्द यह काम शुरू होगा.
अरुण कुमार, विद्युत सहायक अभियंता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें