इंदिरा आवास में तीन हजार रुपये लेने का आरोप
पटेढ़ी बेलसर : प्रखंड की करनेजी पंचायत के विकास मित्र द्वारा इंदिरा आवास के लाभार्थियों से तीन –तीन हजार रुपये रिश्वत लेने का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार करनेजी पंचायत के लाभार्थी वीणा देवी तथा चिंता देवी शनिवार को इंदिरा आवास योजना का पैसा ग्रामीण बैंक साइन से निकासी कर बैंक […]
पटेढ़ी बेलसर : प्रखंड की करनेजी पंचायत के विकास मित्र द्वारा इंदिरा आवास के लाभार्थियों से तीन –तीन हजार रुपये रिश्वत लेने का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार करनेजी पंचायत के लाभार्थी वीणा देवी तथा चिंता देवी शनिवार को इंदिरा आवास योजना का पैसा ग्रामीण बैंक साइन से निकासी कर बैंक से नीचे उतरी.
इसी बीच बैंक के नीचे पहले से मौजूद पंचायत के विकास मित्र राजकुमार राम ने दोनों से पैसे की मांग की. दोनों महिलाओं को यह भी बोला कि पैसा ऊपर तक देना होता है. इसी नाम पर दोनों महिलाओं से तीन –तीन हजार रुपये ठग लिया.
वही करनेजी पंचायत के ही योगेंद्र सिंह, मो. इसराईल, ने भी आरोप लगाया है कि विकास मित्र राजकुमार राम ने इंदिरा आवास दिलाने के नाम पर तीन –तीन हजार रुपये ले लिये हैं. सभी लाभार्थियों ने इसकी लिखित आवेदन बेलसर थाने को दिया है. ओपी अध्यक्ष शैलेश्वर प्रसाद ने कहा कि लिखित आवेदन मिला है.