महिला से दुर्व्यवहार
हाजीपुर : बलिगांव थाने के विशुनपुर कावा गांव की एक महिला ने अपने पड़ोसियों पर डायन बता कर अमानवीय व्यवहार किये जाने का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में विशुनपुर कावा गांव निवासी बधुन पासवान की पत्नी सुमिंतर देवी ने बताया है कि मेरे घर में पोता हुआ और पड़ोसी […]
हाजीपुर : बलिगांव थाने के विशुनपुर कावा गांव की एक महिला ने अपने पड़ोसियों पर डायन बता कर अमानवीय व्यवहार किये जाने का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज कराया है.
दर्ज मामले में विशुनपुर कावा गांव निवासी बधुन पासवान की पत्नी सुमिंतर देवी ने बताया है कि मेरे घर में पोता हुआ और पड़ोसी फेकू पासवान को पोती हुई, तो पड़ोसी अंध विश्वास कर कहने लगा कि यह डायन है. और गाली–गलौज कर अमानवीय व्यवहार करते हुए पति को पकड़ लिया और उन्हें बुरी तरह मारपीट करने लगा.
यह देख कर जब वह बचाने गयी तो सभी मिल कर मारपीट कर निर्वस्त्र कर दिया. इस मामले में फेंकू पासवान, विनोद पासवान आदि को आरोपित किया गया है.