उठी सेवा स्थायी करने की मांग

* बिहार पंचायत रोजगार सेवक संघ का हुआ महासम्मेलन हाजीपुर : अपनी सेवा स्थायी करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करेंगे मनरेगा कर्मी. ये बातें स्थानीय आम्रपाली नगर भवन में बिहार पंचायत रोजगार सेवक संघ के एक दिवसीय महासम्मेलन को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मनरेगा महासंघ के संगठन मंत्री देवता प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2013 1:03 AM

* बिहार पंचायत रोजगार सेवक संघ का हुआ महासम्मेलन

हाजीपुर : अपनी सेवा स्थायी करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करेंगे मनरेगा कर्मी. ये बातें स्थानीय आम्रपाली नगर भवन में बिहार पंचायत रोजगार सेवक संघ के एक दिवसीय महासम्मेलन को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मनरेगा महासंघ के संगठन मंत्री देवता प्रसाद दीक्षित ने कहीं.

जिलाध्यक्ष चंद्रकेत प्रसाद सिंह की अध्यक्षता एवं अरविंद कुमार के संचालन में संपन्न महा सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री दीक्षित ने कहा कि मनरेगाकर्मी हर स्तर पर शोषित हो रहे हैं, इसलिए संगठित होकर शोषण का विरोध करें एवं अपनी सेवा के स्थायीकरण हेतु संघर्ष को तेज करें. अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्र ने कहा कि सरकार अन्य योजनाओं को छोड़ कर केवल मनरेगा का जांच कर रही है और अपनी कमी को छुपाने के लिए मनरेगाकर्मियों पर कार्रवाई कर रही है.

उन्होंने जिला पदाधिकारी वैशाली से अविलंब मनरेगा कर्मियों की मांगें मान कर आंदोलन समाप्त कराने की अपील की. और कहा कि शीघ्र मांगें नहीं माने जाने पर संघ पूरे प्रदेश स्तर पर आंदोलन प्रारंभ करेगा. महासम्मेलन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने प्रशासन द्वारा रोजगार सेवकों के विरुद्ध एकतरफा कार्रवाई की निंदा करते हुए रोजगार सेवकों से हड़ताल पर डटे रहने की अपील की.

सभा को संबोधित करनेवालों में जिलाध्यक्ष मधुबनी के बालकृष्ण झा, जहानाबाद के किसलय कुमार, सारण के शरद कुमार आदि प्रमुख थे. धन्यवाद ज्ञापन अरविंद कुमार ने किया.

Next Article

Exit mobile version