14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर में लाइन में खड़ा कर चार को मारी गोली, एक की मौत तीन गंभीर

राजापाकर (वैशाली): राजापाकर थाना क्षेत्र के राजापाकर चौड़ी गांव में बुधवार की देर रात सशस्त्र चार हमलावरों ने एक घर के चार लोगों को लाइन में खड़ा कर गोली मार दी. गोली लगने से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि महिला समेत तीन लोगों को गंभीर हालत में पीएमसीएच में भरती क […]

राजापाकर (वैशाली): राजापाकर थाना क्षेत्र के राजापाकर चौड़ी गांव में बुधवार की देर रात सशस्त्र चार हमलावरों ने एक घर के चार लोगों को लाइन में खड़ा कर गोली मार दी. गोली लगने से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि महिला समेत तीन लोगों को गंभीर हालत में पीएमसीएच में भरती क राया गया है.

घटना के शिकार सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. घटना का कारण प्रेम प्रसंग को लेकर पुराना विवाद बताया गया है. हमलावरों ने भुईयां बाबा के एक पुजारी की गोली मार कर हत्या कर दी. वहीं, घायलों में मृतक के पिता बालेश्वर राय, पत्नी प्रमिला देवी और दामाद चंदन कुमार हैं. उनका इलाज पीएमसीएच में जारी है.

मृतक का नाम विश्वनाथ राय है. मौके पर पहुंचे राजापाकर थानाध्यक्ष संजय कुमार गौड़ और बरांटी थानाध्यक्ष नील कुमार ने पुलिस बल के साथ मृतक का शव उठाने का प्रयास किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने में विरोध किया. विरोध और हंगामे के कारण लगभग 12 घंटे बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में ले पायी. घटनास्थल से पुलिस ने 12 खोखे बरामद किये हैं. अपराधियों में सन्नी कुमार की पहचान हो गयी है. तीन अन्य अज्ञात बताये गये हैं. बताया गया है कि सन्नी कुमार ने एक साल पहले भी मृतक के भाई रामनाथ राय की गोली मार कर हत्या कर दी थी.

हत्या के आरोपित ने बदला लेने की खायी थी कसम

10 साल पहले एक औरत ने अपने पड़ोस के एक युवक (रामनाथ राय) से प्रेम विवाह रचाया था. उसके बाद उस औरत के बेटे (सन्नी) ने अपनी इज्जत को मजाक बनते देख कसम खायी थी कि उसकी मां को भगा ले जानेवाले युवक के पूरे परिवार का सफाया कर देगा. इंतकाम की आग में जल रहे सन्नी ने करीब एक साल पहले ही अपनी मां के प्रेमी की हत्या कर दी थी. अब उसके निशाने पर उस परिवार के अन्य सदस्य थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें