हाजीपुर : केंद्रीय योजना में दुसाध जाति को शामिल करने पर चौहरमल लोक अधिकार मोरचा के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है. मोरचा के अध्यक्ष हरे कृष्ण पासवान ने कहा कि दशरथ मांझी कौशल विकास योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा दुसाध जाति को सुविधाओं से वंचित कर दिया गया था.
केंद्रीय योजनाओं शामिल किया प्रशंसनीय कदम है. उन्होंने कहा कि अन्य मांगों के लिए संघर्ष जारी रहेगा. हर्ष व्यक्त करने एवं बधाई देनेवालों में लक्ष्मण पासवान, अजरुन पासवान ,दिलीप पासवान, मेघनाथ ,कामेश्वर पासवान ,नागदेव पासवान, बदरी पासवान, गरीब नाथ पासवान सहित अनेक लोग शामिल थे.