* राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत मीटर व तार के लिए लिये जा रहे थे रुपये
देसरी : देसरी थाना के मुरौवतपुर गांव में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत बीपीएल कार्ड धारियों से नाजायज रकम वसूली करने के आरोप में स्थानीय लोगों के सहयोग से पकड़े गये ठेकेदार समेत दो लोगों को बुधवार को जेल भेज दिया गया.
देसरी थाने में दर्ज प्राथमिकी में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा देसरी के कनीय विद्युत अभियंता संजीत कुमार ने बताया है कि ग्रामीणों से शिकायत मिली की मुरौवतपुर गांव में सरकार द्वारा बीपीएल धारियों को राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत लगाये जा रहे कनेक्शन में प्रति घर से ठेकेदार अरुण कुमार एवं धर्मपुर राम राय निवासी अमरजीत राय द्वारा दो–दो सौ रुपये वसूल कर पाइप एवं मीटर लगाया जा रहा है.
शिकायत पर टीम मुरौवतपुर गांव गयी और मुखिया, विकास मित्र तथा ग्रामीणों से एवं सूची में अंकित बीपीएल के 25 लोगों से पूछ ताछ की गयी, जिसमें सभी ने कहा कि ठेकेदार द्वारा बिना पैसा लिये मीटर एवं पाइप नही देता है. इसे सही पाते हुए मुखिया, विकास मित्र तथा ग्रामीणों के सहयोग से ठेकेदार एवं अमरजीत राय को गिरफ्तार किया गया. उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया.