लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

* रास्ता बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने दिया धरना हाजीपुर: विद्यालय प्रांगण एवं रास्ता बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने बुधवार को रेल प्रशासन के खिलाफ राजकीय मध्य विद्यालय बागमूसा में धरना दिया. यह धरना रेलवे प्रशासन द्वारा बागमूसा से जीतन चौक के पूरब से चालू रास्ते को बंद करने के विरोध में दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2013 11:22 PM

* रास्ता बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने दिया धरना

हाजीपुर: विद्यालय प्रांगण एवं रास्ता बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने बुधवार को रेल प्रशासन के खिलाफ राजकीय मध्य विद्यालय बागमूसा में धरना दिया. यह धरना रेलवे प्रशासन द्वारा बागमूसा से जीतन चौक के पूरब से चालू रास्ते को बंद करने के विरोध में दिया गया. मुहल्लावासियों ने रेल प्रशासन द्वारा बंद किये गये रास्ते को लेकर जम कर नारेबाजी की. यह स्थान हाजीपुर रेलवे स्टेशन के ठीक पीछे का इलाका है.

मुहल्लावासियों की समस्या है कि अगर उन्हें यहां रास्ता नहीं दिया गया, तो उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. मुहल्लावासी इस बात को लेकर भी खासे नाराज हैं कि रास्ता बंद होने से चोरी, डकैती एवं अपहरण जैसी आपराधिक घटनाओं में पुलिस प्रशासन भी नहीं पहुंच सकता है.

मुहल्लावासियों ने डीआरएम के आश्वासनों का भी हवाला दिया. उनका कहना था कि डीआरएम के द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि हाजीपुर जंकशन को करबिगहिया स्टेशन की तरह बनाया जायेगा. लेकिन जब तक बागमूसा से मध्य विद्यालय जीतन चौक तक के लिए सड़क नहीं दी जायेगी, तब तक हाजीपुर को करबिगहिया स्टेशन बनाने की घोषणा बेमानी लग रही है. समिति ने रेल प्रशासन से इस पर अविलंब कार्रवाई करते हुए दो मीटर सड़क देने की मांग की है.

धरना की अध्यक्षता संघर्ष समिति के अध्यक्ष सव्यदेव नारायण ने की. इस अवसर पर समिति के सचिव मोहन प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद सिंह, विनोद कुमार राय, श्रवण कुमार सिंह, नंदू दास, आमोद कुमार साह, अजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

* मामला रेलवे प्रशासन द्वारा चालू रास्ते को बंद करने का

* रास्ता बंद होने से आपराधिक घटनाओं की जांच के लिए पुलिस कैसे पहुंचेगी

* डीआरएम ने कहा था कि हाजीपुर जंकशन को करबिगहिया स्टेशन की तरह बनाया जायेगा

Next Article

Exit mobile version