बैठक में छाया रहा अनियमितता का मुद्दा

* अनुश्रवण समिति की बैठक हाजीपुर : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित हाजीपुर अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक में सदस्यों ने जन वितरण प्रणाली में अनियमितता एवं राशन कूपन के वितरण में गड़बड़ी का मामला उठाया. अनुमंडल पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में 16 जून को लिये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2013 11:24 PM

* अनुश्रवण समिति की बैठक

हाजीपुर : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित हाजीपुर अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक में सदस्यों ने जन वितरण प्रणाली में अनियमितता एवं राशन कूपन के वितरण में गड़बड़ी का मामला उठाया. अनुमंडल पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में 16 जून को लिये गये प्रस्तावों पर चर्चा की गयी.

बैठक शुरू होते ही समिति के सदस्यों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को उजागर करना शुरू किया, जिसमें विभिन्न प्रखंडों में राशनकेरोसिन के वितरण में अनियमितता से संबंधित मामले थे. सदस्यों का कहना था कि लालगंज, पटेढ़ी बेलसर, राघोपुर, भगवानपुर आदि प्रखंडों में डीलरों द्वारा एक महीने का अनाज देकर पांच महीने का कूपन ले लिया जा रहा है. लालगंज प्रखंड की पूरनटांड, खरौना, घटारों, चंदवारा ,सरायपुर तथा भगवानपुर प्रखंड के रतनपुरा, हुसेना, हुसेना खुर्द, करहरी, किरतपुर राजाराम, मियांबैरो आदि पंचायतों में अनाज, केरोसिन तथा कूपन के वितरण में गड़बड़ी करने की शिकायत की गयी है.

सदस्यों ने कुछ पंचायतों में फर्जी कूपन के आधार पर खाद्यान्न आवंटित कराने का आरोप लगाया. वहीं, डीलरों द्वारा उपभोक्ताओं को 2.75 लीटर की जगह 2.25 लीटर ही केरोसिन दिये जाने की बात कही. हाजीपुर के गोदाम प्रबंधक पर विगत कई बैठकों से अनुपस्थित रहने की शिकायत पर उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में गैस कनेक्शन लेने के दौरान उपभोक्ता से ज्यादा पैसे लिये जाने की जांच की मांग की गयी.

बैठक में हाजीपुर नगर पार्षद के सभापति रमा निषाद, केदार प्रसाद यादव, प्रो रामानंद गुप्ता, रंजीत पासवान ,शत्रुघ्‍न प्रसाद गुप्ता, रितेश कुमार, संतोष कुमार निराला, गायत्री देवी, पुष्पा कुमारी, कुंवर विजय, बप्पी मिश्र, किरण रंजन, अवधेश साह, प्रखंड प्रमुख बिदुपुर सहित सभी प्रखंडों के आपूर्ति पदाधिकारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version