गोपालगंज : हथुआ प्रखंड में बुधवार को टीएचआर वितरण के दौरान सच का सामना होता रहा. पूरे दिन एक-एक करके धांधली के नये करामात पदाधिकारियों के सामने से गुजरता रहा. प्रत्येक केंद्र पर बड़े पैमाने पर अलग-अलग ढंग से धांधली की जा रही थी. कई केंद्रों पर पिछले छह-छह माह से जांच नहीं हो सकी थी.
पदाधिकारियों की इस लापरवाही से आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका जैसे-तैसे पोषाहार का राशन बांट रही है. उधर, पोषाहार वितरण की जांच की जानकारी मिलते ही कई केंद्रों की आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं ने निर्धारित समय से पूर्व ही जैसे-तैसे पोषाहार का वितरण कर अपने केंद्र को बंद कर दिया था. ऐसे तो जिला पदाधिकारी कृष्ण मोहन ने आंगनबाड़ी केंद्रों की बदतर स्थिति में सुधार लाने के लिए विशेष टीम से जांच करायी जा रही है. लेकिन हथुआ प्रखंड में इस जांच के पूर्व कोई जांच नहीं होने को लेकर धांधली चरम पर था.
निर्धारित पोषाहार के आधे मात्र में जैसे तैसे पोषाहार का वितरण कार्य किया जाता पाया गया. इन्हीं अनियमिताओं के कारण पूर्व में कई पदाधिकारियों को समाज कल्याण विभाग के द्वारा दंडित भी किया जा चुका है. फिर भी सुधार नहीं हो रहा. ऐसे में डीएम के प्रयास के बाद भी आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति नहीं सुधर रही है.