हाजीपुर/राघोपुर : राघोपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में जन वितरण प्रणाली दुकानदार के पुत्र की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. गोली से घायल युवक को पटना रेफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गयी. मृतक का नाम मनोज सिंह बताया गया है. वह फतेहपुर के डीलर सुरेश सिंह का पुत्र है.
राघोपुर थानाध्यक्ष शाहनाज खान ने बताया कि रविवार की शाम करीब छह बजे मनोज सिंह बाइक से कहीं जा रहे थे. इसी बीच चार की संख्या में अपराधियों ने सड़क पर उसे घेर कर गोली मार दी और फरार हो गये.